प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
अशोकनगर। शहर की शंकर कॉलोनी में बच्चों और किशोरों के अपहरण की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें बच्चें रहस्मय तरीके से गायब हो जाते हैं, फिर उनका पता भी चल जाता हैं। अभी तक 10 से 14 वर्ष तक के तीन बच्चे अचानक गायब हुए और फिर भी आ गए, जबकि दो दुधमुंही बच्चियों को चुराने के नाकाम प्रयास किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 3 शंकर कॉलोनी में पिछले एक माह में पांच किशोरों व बच्चों का रहस्यमय ढंग से लापता होना और फिर मिल जाना एक पहेली बन गया हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक तीन बच्चे गायब हुए जो बाद में घर भी आ गए। जबकि दो दूधमुंही बच्चियों को चुराने केे प्रयास किए गए। शंकर कॉलोनी निवासी नूरबानी पत्नि नसीम की चार माह की बच्ची नाजनीन को चार अज्ञात लोगों ने उठाकर ले जाने का नाकाम प्रसास किया। नूरबानो के अनुसार गत 29 जनवरी को शाम करीब 5 बजे चार अज्ञात युवक उसके आंगन में सा रही बच्ची को उठाने लगे। इस दौरान नूरबानों के पडौसी रईस पुत्र नौशे खां वहां आ गए जिनकी इन बदमाशों से झडप भी हुई और बदमाश बच्ची को छोडकर भाग गए। इसके पूर्व एक और घटना 28 जनवरी की रात 11 बजे हुई। मोटरसाईकिल से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने भरत पुत्र चिंटूलाल के घर से 6 माह की बच्ची रागिनी को उठाकर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान परिजनों ने एक बदमाश को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी मुकेश सेन निवासी भीकली को पुलिस ने जाप्ता फौजीदारी की धारा 109 के तहत जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 3 शंकर कॉलोनी में पिछले एक माह में पांच किशोरों व बच्चों का रहस्यमय ढंग से लापता होना और फिर मिल जाना एक पहेली बन गया हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक तीन बच्चे गायब हुए जो बाद में घर भी आ गए। जबकि दो दूधमुंही बच्चियों को चुराने केे प्रयास किए गए। शंकर कॉलोनी निवासी नूरबानी पत्नि नसीम की चार माह की बच्ची नाजनीन को चार अज्ञात लोगों ने उठाकर ले जाने का नाकाम प्रसास किया। नूरबानो के अनुसार गत 29 जनवरी को शाम करीब 5 बजे चार अज्ञात युवक उसके आंगन में सा रही बच्ची को उठाने लगे। इस दौरान नूरबानों के पडौसी रईस पुत्र नौशे खां वहां आ गए जिनकी इन बदमाशों से झडप भी हुई और बदमाश बच्ची को छोडकर भाग गए। इसके पूर्व एक और घटना 28 जनवरी की रात 11 बजे हुई। मोटरसाईकिल से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने भरत पुत्र चिंटूलाल के घर से 6 माह की बच्ची रागिनी को उठाकर ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान परिजनों ने एक बदमाश को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी मुकेश सेन निवासी भीकली को पुलिस ने जाप्ता फौजीदारी की धारा 109 के तहत जेल भेज दिया।
दो बच्चे स्कूल से हुए गायब :-
शंकर कॉलोनी नसा बस स्टेंड के पास रहने वाले मेहरबान अहिरवार का 10 वर्षीय पुत्र रामवीर व अशोक केवट का 11 वर्षीय पुत्र कृष्णकुमार तीन-चार दिन पहले साथ-साथ स्कूल गए थे। वे घर नहीं लौटे तो उनकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई। अगले दिन उन्हें कुछ परिचित लोग घर लेकर आए। अगले दिन उन्हें कुछ परिचित लोग घर लेकर आए। वहंी करीब एक माह पूर्व इसी क्षेत्र के शिवराम बैरागी का 14 वर्षीय बेटा कालू उर्फ शिवराम रात को शौच के बाद लौट रहा था, जिसे कोई अगवा कर ले गया। वह अगले दिन झांसी स्टेशन पर मिला। उसके साथ एक युवक था, जो उसे कहीं ले जा रहा था। होश आने पर बालक ने स्टेशन पर लोगों को अजनबी युवक के बारे में बताया। आरोपी युवक वहां से भाग गया और कालू किसी तरह अपने मामा के पास बसौदा पहुंचा, जहां से उसने अपने घर खबर दी। इसकी गुमशुदगी भी कोतवाली में दर्ज कराई गई। इन दोनो मामलों में किशोरों ने अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें कुछ खिलाकर साथ ले जाने की बात बताई थी। लोगों ने ऐसी घटनाओं को लेकर नगर में किसी गिरोह के सक्रिय होने की आशंका व्यक्त की हैं।
No comments:
Post a Comment