रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली//टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
सिंगरौली! कब थमेगा ये किसानों की आत्म हत्या का सिलसिला मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र की नसरूल्लागंज तहसील परिसर में इटावा कला के 45 वर्षीय किसान गंगा राम यादव पुत्र बलदेव सिंह यादव जमीन विवाद के रास्ते को लेकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली। बताया जाता है कि गंगाराम यादव की इटावा कला में 4 एकड़ 64 डिस्मिल कृषि भूमि थी जिससे शासकीय मोहे से वहां अपने खेतों में आना जाना किया करता था। विगत तीन सालों से ग्राम के ही नरेंन्द्र व रेवाराम ने शासकीय मोहे पर अतिक्रमण कर गंगाराम का रास्ता बंद कर दिया था। जिसका मामला राजस्व न्यायालय मे चल रहा था। राजस्व न्यायालय ने अतिक्रमणकारी नरेन्द्र व रेवा के विरूद्ध 9 नवम्बर 2010 को सिविल जेल भेज दिया गया था। जेल से छूटने के बाद आरोपियों ने आपसी समझौता होने के बाद फिर से कुछ दिन बाद आरोपियों ने गंगाराम यादव के खेत पर जाने के रास्ते अतिक्रमण कर रास्ता रोक दिया जिससे गंगाराम ने फिर से तहसील कार्यालय एवं एस.डी.एम. कार्यालय जाकर रास्ता खुलवाने की गुहार लगाता रहा लेकिन उसकी गुहार को अधिकारियों ने सुनी अनसुनी कर दिया। इस कारण अधिकारियों की अनसुनी लापरवाही से मानसिक रूप से परेशान होकर आत्म हत्या करने पर मजबुर हो गया। यदि इसी तरह देश की रीढ़ कहलाने वाले बेचारे किसान आत्म हत्या करने को मजबूर होते रहेगें। तो देश के किसान खत्म हो जायेंगे।
No comments:
Post a Comment