क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल। म०प्र० आजीविका परियोजना की पहन पर एस आर आई पद्धति से धान उत्पादन ख्ररीफ प्याज उत्पादन तथा फूलो की खेती के क्षेत्र मे उल्लेखीनय उत्पादन हासिल करने पर तीन किसानो को प्रदेश के बन एवं राजस्व राज्यमंत्री जससिंह मरावी ने प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जिला परियोजना अधिकारी चित्रेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि परियोजना अंतर्गत सकुंल जुगवारी के ग्राम केलमनिया की श्रीमती फुलची बैगा ने आजीविका परियोजना के मार्गदर्शन मे अपने खेत मे 0.6 एक ड़ क्षेत्र मे 16 क्विटल खरीफ प्याज का उत्पादन पहली बार किया एवं इससे रूपये 40 हजार लाभ अर्जित किया । इसी प्रकार संकुल जुगवारी के ही ग्राम अंतरा के किसान मेकू बैगा ने अपने खेत की मेडो पर फूलो की खेती कर रूपये 42 हजार रूपये लाभ अर्जित किया है ठीक इसी तरी संकुल बिजहा के ग्राम गिरूर्ईखुर्द के किसान रामबली सिंह गोड ने अपने सात एकड़ खेत मे एस आर आई पद्वति स ेधान की खेती कर 18 क्किटल प्रति एकड़ के हिसाब से उत्पादन प्राप्त किया । जबकि आमतैार पर परंपरागत तरीके स ेखेती करने पर वह 10 से 12 क्विंटल उत्पादन ही प्राप्त कर पाते थे विषय विशेषज्ञ कृषि अनूप तिवारी ने बताया कि परियोजना की तरफ से इन किसानो को बीज, स्प्रिंकलर विषय धारित प्रशिक्षण तथा परियोजना द्वारा संचालित कृषक पाठशाला के माध्यम से नियमित तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान कर अधिक उत्पादन हेतु प्रेरित किया गया ।
No comments:
Post a Comment