प्रभात झा अनभिज्ञ कहा मुकदमा दर्ज करवाऊंगा
(भोपाल)– बी-31,74 बंगले राज्यसभा सांसद तथा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा जी को आवंटित है, इसी बंगले से संचालित होता है न्यूज़पोर्टल मीडिया चौपाल डॉट कॉम, इसके संचालक हैं श्री सुमित कुमार मिश्रा तथा यह न्यूज़ वेब पोर्टल 12 अगस्त 2013 को बनाया गया है।
अगस्त में बनते ही इसे मिले जनसंपर्क के विज्ञापन
इस पोर्टल की खासियत यह है की यह यह प्रभात झा जी के शासकीय आवास के पते पर रजिस्टर है एवं अगस्त में बनते ही जनसंपर्क के विज्ञापन की कृपा भी इस पर बरसने लगी।
पोर्टल बनाने वाली ने कहा कोई आपत्ति नहीं
जब पोर्टल बनाने वाली सुनीता पाण्डेय जी से बात की गयी तब उन्होंने कहा कि यह पोर्टल उन्होंने अपने क्लाइंट के लिए बनाई है जो प्रभात झा जी के साथ काम करते है।जब उनसे पुछा गया की प्रभात जी का पता क्यों तब उन्होंने कहा की यह कोई आपत्ति नहीं है।
प्रभात झा जी ने कहा की मुकदमा दर्ज करवाऊंगा
प्रभात जी का फ़ोन कई दफे लगाने पर भी नहीं उठाया गया लेकिन शाम को महाशय सहारा समय के कार्यक्रम जो शहीद भवन में था पकड़ा गए,जब उनसे इस सम्बन्ध में बात की गयी तो वे बोले कि ऐसा हो ही नहीं सकता और यदि हुआ भी है तब मैं मुकदमा दर्ज करवाऊंगा,मैं भी पत्रकार हूँ तथा यह मेरी नहीं किसी अनिल सौमित्र की वेब साईट है।
अनिल सिंह की रिपोर्ट
toc news internet channel
(भोपाल)– बी-31,74 बंगले राज्यसभा सांसद तथा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा जी को आवंटित है, इसी बंगले से संचालित होता है न्यूज़पोर्टल मीडिया चौपाल डॉट कॉम, इसके संचालक हैं श्री सुमित कुमार मिश्रा तथा यह न्यूज़ वेब पोर्टल 12 अगस्त 2013 को बनाया गया है।
![]() |
राज्यसभा सांसद प्रभात झा |
इस पोर्टल की खासियत यह है की यह यह प्रभात झा जी के शासकीय आवास के पते पर रजिस्टर है एवं अगस्त में बनते ही जनसंपर्क के विज्ञापन की कृपा भी इस पर बरसने लगी।
पोर्टल बनाने वाली ने कहा कोई आपत्ति नहीं
जब पोर्टल बनाने वाली सुनीता पाण्डेय जी से बात की गयी तब उन्होंने कहा कि यह पोर्टल उन्होंने अपने क्लाइंट के लिए बनाई है जो प्रभात झा जी के साथ काम करते है।जब उनसे पुछा गया की प्रभात जी का पता क्यों तब उन्होंने कहा की यह कोई आपत्ति नहीं है।
प्रभात झा जी ने कहा की मुकदमा दर्ज करवाऊंगा
प्रभात जी का फ़ोन कई दफे लगाने पर भी नहीं उठाया गया लेकिन शाम को महाशय सहारा समय के कार्यक्रम जो शहीद भवन में था पकड़ा गए,जब उनसे इस सम्बन्ध में बात की गयी तो वे बोले कि ऐसा हो ही नहीं सकता और यदि हुआ भी है तब मैं मुकदमा दर्ज करवाऊंगा,मैं भी पत्रकार हूँ तथा यह मेरी नहीं किसी अनिल सौमित्र की वेब साईट है।
No comments:
Post a Comment