मध्यप्रदेश जन संपर्क विभाग भी बड़ा अनोखा है जीविका चलने वाले मिडिया संचालको को तो विज्ञापन देने में एडी चोटी का जोर लगवा देता है और अगर कोई प्रभात झा के सरकारी बंगले से वेब चलाये तो पहले माह ही माल बाटने लग जाता है कोई वेब सालों से संचातित हो रही है उनकी कोई पूछ ही नहीं, जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा है उनसे लिखा लेने के बाद भी पत्र का महीनो पता नहीं चलता। वैसे भी मध्यप्रदेश के पत्रकारों का जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत ने भट्टा बिठवा दिया है। पत्रकार दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है.
अब सरमन नगेले को ही ले लो ने जाने कोई सी किस पर ……. डाल राखी है लाखों के विज्ञापन दिए जाते है कुछ दिनों पहले 15 लाख के विज्ञापन दिये, अभी 6 लाख के विज्ञापन दिये, इनके लिए कोई नियम नहीं सरकारी जनता का माल है सेटिंग बाजों को दे दो।।।।।।
अब कोई हमको भी बता दो की कहा और किस्से सेटिंग होती है जन संपर्क विभाग में ताकि हम भी अपने लिए विज्ञापन मांग ले इनकी तरह.…।
No comments:
Post a Comment