toc news internet channel
आलीशान आश्रम की भव्य कोठरी में रहने वाले आसाराम की जोधपुर सेंट्रल जेल में पहली रात बहुत कठिन रही। बेचैन बापू पूरी रात करवटें बदलते रहे। जेल में आसाराम को अन्य बंदियों से अलग कमरे में रखा गया है, जिसमें कूलर, पंखे की सुविधा है। इसी कमरे में चर्चित भंवरी देवी अपहरण एवं हत्या मामले के आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा भी रहे थे। कमरे में उन्हें पलंग, बिस्तर और कंबल दिया गया, लेकिन वे जमीन पर चटाई बिछाकर लेटे।
जेल कर्मचारियों के मुताबिक, आसाराम को शाम साढ़े पांच बजे अदालत से जेल लाया गया, लेकिन वे रात करीब एक बजे तक तो सोए नहीं थे। उसके बाद ही उन्हें नींद आई। उनके कमरे के बाहर ड्यूटी कर रहे संतरी ने बताया कि बापू चार बजे ही उठकर तैयार हो गए। इसके बाद उन्होंने पूजा की। सुबह उनकी आंखों में सूजन थी और चेहरा उतरा हुआ था। आसाराम को जेल में आवश्यक दवाइयों के साथ ही कपड़े और फल रखने की अनुमति दी गई है
No comments:
Post a Comment