कनिष्ठ यंत्री ने नोडल अधिकारी को कराया अवगत
नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट.......
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel
नरसिंहपुर। ग्राम कनवास के वाशिंदे सड़ी केबिल के कारण बेहद परेशान है। जो जगह जगह फाल्ट बना रही है व टूट-टूट कर गिर रही है। अनेक बार केबल मे आग भी लगी रहती है। जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। कनवास वासी पिछले 9 माह से विभाग के चक्कर लगा रहे है। गत दिनो ग्राम कनवास की सरपंच संध्या सतेन्द्र राजपूत ने विद्युत मंडल प्रभारी आमगांव बडा को ज्ञापन सौपकर समस्या निराकरण की मांग करते हुए पत्र में उल्लेख किया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना के तहत केबिल व खम्बे व कनेक्शन बाक्स लगाए गए है। जो डीपी रखी गई है वह भी खराब हो चुकी है। केबिल 80 प्रतिशत खराब हो चुकी है।
ग्राम कनवास की सरपंच के पत्र पर कार्यवाही करते हुए कनिष्ठ यंत्री म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. आमगांव बडा ने नोडल अधिकारी रा.गां.ग्रा.वि.यो. नरसिंहपुर को अवगत कराया है कि ग्राम कनवास का 16 कि.वॉ. का ट्रांसफार्मर जल गया है। उसे शीघ्र बदला जाए राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना के तहत केबलीकरण हो चुका है। केबिल खराब हो चुकी है इस कारण विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से नही चल पा रही इसे दुरूस्त करने ट्रांसफार्मर व केबिल बदली जाना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment