Friday, February 2, 2018

राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस का हाथ, 5 गलतियों से भाजपा का सफाया

राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस का हाथ, 5 गलतियों से भाजपा का सफाया

TOC NEWS
नई दिल्ली: राजस्थान में हुए उप-चुनावों में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है। यहां लोकसभा की 2 एवं विधानसभा की एक सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। ये तीनों सीटें भाजपा के पास थीं।अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डा. करण सिंह यादव ने मौजूदा कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रत्याशी जसवंत सिंह यादव को हराया है जबकि अजमेर से कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राम स्वरूप लांबा पर जीत हासिल की है।

उप-चुनाव में भाजपा की हार के साथ ही सियासी चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सत्ता में होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी क्यों हार गए। आमतौर पर उपचुनावों में सत्ताधारी दलों के प्रत्याशी की जीत होती है जबकि राजस्थान में हालत उलट हो गई है। इस चुनाव परिणाम के मायने इसलिए भी निकाले जा रहे हैं क्योंकि राजस्थान में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और करीब एक साल बाद लोकसभा चुनाव हैं। कांग्रेस के नजरिए से देखें तो देशभर में लगातार हार झेल रही कांग्रेस पार्टी के लिए उप-चुनाव के परिणाम संजीवनी साबित हो सकते हैं।

उप-चुनाव में जीत से 20 विधानसभा सीटों पर हाथ मजबूत
राजस्थान में कुल विधानसभा सीटें 160 हैं। वीरवार को उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को सियासी माहिर इसी साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ जोड़कर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में अलवर और अजमेर की 19 सीटों के साथ-साथ 1 मांडलगढ़ सीट पर भी कांग्रेस जीत हासिल कर सकती है।

अलवर-विधानसभा हलके
तिजारा, थानागाजी, किशनगढ़ बास, मुंडावर, बहरोड़, अलवर ग्रामीण, बानसूर, कठूमर, अलवर नगर, रामगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़

अजमेर-विधानसभा हलके
दूदू, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, मसूदा, केकड़ी

आइए जानें कौन-सी वे 5 वजहें हैं जिसके चलते कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार हुई
1. अयोग्य प्रत्याशी : सियासी माहिरों में चर्चा है कि अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने राम स्वरूप लांबा को प्रत्याशी बनाया था। राम स्वरूप पूर्व मंत्री सांवर लाल जाट के बेटे हैं। सांवर लाल जाट ने अजमेर में बड़ी आबादी वाले जाट समुदाय को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। वह जाट समाज के कद्दावर नेता माने जाते थे। राम स्वरूप जब राजनीति में आए तो लोग उनमें सांवर लाल की छवि तलाशने लगे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा के मुकाबले वह अपने पिता की जगह भरने में अयोग्य साबित हुए। रघु शर्मा क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। वह यहां से विधायक भी रह चुके हैं जिसके चलते उनकी यहां के लोगों के बीच अच्छी पकड़ है।

2. राजपूत समाज का खुलकर कांग्रेस को समर्थन : अजमेर सीट पर
रावण राजपूत समाज के लोग निर्णायक भूमिका में हैं। कई मुद्दों पर वसुंधरा सरकार से नाराजगी के चलते उप-चुनाव प्रचार के दौरान राजपूत समाज के कई बड़े नेताओं ने अजमेर में जातीय सभा करके रघु शर्मा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था।

3. आनंदपाल सिंह के समर्थकों का कांग्रेस को समर्थन : गैंगस्टर आनंदपाल सिंह अजमेर का ही रहने वाला था। एनकाऊंटर में उसकी हत्या के बाद से अजमेर के लोग काफी नाराज हैं। काफी मिन्नतों के बाद भी वसुंधरा सरकार ने आनंदपाल एनकाऊंटर पर कोई कदम नहीं उठाया है। इस बात से नाराज आनंदपाल सिंह के परिवार वालों ने उप-चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक रूप से रघु शर्मा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था।

4. सचिन पायलट ने जाट वोटों को किया एकजुट : राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट साल 2014 में अजमेर लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे, हालांकि उन्हें जाटों के काफी वोट मिले थे। सचिन पायलट इस बार के विधानसभा चुनाव में भी जाट वोटों को एकजुट रखने में सफल रहे। इसका सीधा फायदा कांग्रेस के रघु शर्मा को मिला।

5.‘पद्मावत’ पर भाजपा के रवैये से राजपूतों में नाराजगी : राजपूत समाज के लोगों ने फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध किया था। राजपूत समाज के लोग भाजपा के पारम्परिक वोटर माने जाते हैं लेकिन इस समाज के लोगों की लाख कोशिश के बाद भी वसुंधरा राजे सरकार ने इस फिल्म पर पाबंदी लगाने से मना कर दिया। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस जोर-शोर से कहती रही कि भाजपा के केंद्र में होने के बाद भी सैंसर बोर्ड ने फिल्म ‘पद्मावत’ को पास कर दिया, साथ ही यह भी कहती दिखी कि भाजपा गैर-राजपूतों को तवज्जो नहीं दे रही है।

अलवर में गौहत्या और भीड़तंत्र की घटनाओं से भाजपा को नुक्सान
अलवर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस के डा. करण सिंह यादव ने भाजपा उम्मीदवार डा. जसवंत सिंह यादव को शिकस्त दी है। कांग्रेस को 520434 जबकि भाजपा को 375520 वोट मिले हैं। अब भाजपा यहां हार के कारण तलाश रही है क्योंकि यह भाजपा की सीट थी और राजस्थान में सत्ता भी भाजपा की है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि अलवर में भाजपा की हार के पीछे गाय से संबंधित हिंसा का भी बड़ा हाथ बताया जा रहा है। इसकी वजह से मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण का मौका मिला। दूसरा बड़ा कारण खुद जसवंत सिंह के उस कथित बयान को बताया जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि हिन्दू हो तो वोट मुझे देना मुस्लिम हो तो कांग्रेस प्रत्याशी कर्ण सिंह को वोट देना। यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इसकी वजह से भी मुस्लिम वोट एकतरफा पड़े। दिलचस्प बात यह है कि यहां पर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से 2 मुस्लिम इब्राहिम खान और जमालुद्दीन भी शामिल हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। इससे मुस्लिम वोट बंट सकते थे लेकिन इब्राहिम खान को 769 और जमालुद्दीन को 1454 वोट मिले हैं। यानी मुस्लिमों ने बिना किसी भ्रम के एक साथ वोट डाला। मेव पंचायत के संरक्षक शेर मोहम्मद ने कहा कि अलवर में गायों के नाम पर मुस्लिमों को लगातार टारगेट किया गया है। इसकी वजह से मुस्लिम वोट एकतरफा कांग्रेस को पड़ा है। 2 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी समाज ने वोट नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगता था कि वोट बंटा तो भाजपा जीत जाएगी। यहां करीब 3.65 लाख मुस्लिम वोटर हैं।

ये भी माने जा रहे कारण
जातीय समीकरण

अलवर में भाजपा सांसद के निधन के बाद उप-चुनाव हुआ है। अलवर में जातीय समीकरण कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह यादव के पक्ष में नजर आया जिससे भाजपा प्रत्याशी जसवंत यादव के लिए मुकाबला मुश्किल हो गया। वहीं मांडलगढ़ कांग्रेस का गढ़ है। उप-चुनाव के दौरान प्रचार अभियान की जिम्मेदारी पूरी तरह से मुख्यमंत्री के कंधों पर रही।

किसानों की नाराजगी
हालांकि राजस्थान में भाजपा की सरकार है मगर सरकार की जीत में किसान रोड़ा बने नजर आए। सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण सरकार के खिलाफ किसानों की नाराजगी अब जगजाहिर हो गई है। राजस्थान में जहां उप-चुनाव हुए हैं वे इलाके पूरी तरह से ग्रामीण हैं और इन चुनावों में कांग्रेस की जीत में किसानों का भी योगदान रहा।

राजस्थान में क्यों हुआ उप-चुनाव
यह उप-चुनाव अजमेर से भाजपा सांसद सांवर लाल जाट, अलवर से भाजपा सांसद चांद नाथ और मांडलगढ़ भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का निधन हो जाने के कारण हुआ है। 29 जनवरी को हुए मतदान में तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं ने वोट देकर 42 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय ई.वी.एम. में बंद किया था। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। साल 2014 के आम चुनाव में सभी 25 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था लेकिन अजमेर और अलवर की सीटें खो देने के बाद भाजपा के पास 23 सीटें रह गई हैं। सियासी माहिर इन सीटों पर भाजपा की लोकसभा चुनाव में सैमीफाइनल में हार के रूप में देख रही है।

No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news