toc news
ललितपुर की तहसील महरौनी के ग्राम गुगरवारा की निवासी गीता देवी पत्नी लालचंद साहू है जो प्रधान से पीड़ित होकर धरना स्थल पर बैठी है।
महिला अपने पति के साथ मेहनत मजदूरी करके अपना व बच्चों का पालन पोषण करती है प्रार्थिनी का आवास गरीबी रेखा की सूची से होने के कारण प्रार्थिनी को लोहिया आवास वर्ष 2016-17 में स्वीकृत हुआ था।
प्रधान कनई पुत्र छक्की रजक व पंचायत मित्र विनोद कुमार मिश्रा पुत्र शिव नारायण मिश्रा निवासी ग्राम गुगरवारा थाना बानपुर ललितपुर उक्त आवास स्वीकृत कराने के नाम पर प्रार्थी से 70 हजार रुपये ले लिए और आवास का निर्माण अपनी देख-रेख में अपने अनुसार कराया था जिसमें उपयोग मटेरियल मानकों के विपरीत लगाया गया जैसे देसी गुम्मा लगाया गया वह खराब बालू व सीमेंट भी सही मात्रा में नहीं लगाया गया जिस कारण मकान की दीवारों चटक गई है एवं ऊपर की छत भी नहीं कराई जिस कारण बरसात में ऊपर से पानी आता है
शौचालय भी अधूरा पड़ा हुआ है उक्त महिला ने ग्राम प्रधान एवं पंचायत मित्र से कहने पर अभद्र व्यवहार करते हुए भगा देते हैं वह धमकी देते हैं कि यदि पंचायत की तो जान से मार कर खत्म कर देंगे।
प्रार्थी का आवास स्वीकृत कराने के नाम पर लिए गए ₹70000 वापस कराए जाएं उक्त लोगों से आवास सही करवाया जाए इन मांगों को लेकर आज प्रार्थिनी व उसका परिवार अनशन पर बैठा।
No comments:
Post a Comment