TOC NEWS
भोपाल। कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को ब्लैकमेल किए जाने के मामले में गिरफ्तार युवती जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो गई है| जेल से बाहर आने के बाद युवती ने कई खुलासे किये हैं| युवती ने एएसपी रश्मि मिश्रा पर साजिश में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। युवती को विधायक हेमंत कटारे से 5 लाख रुपए अड़ीबाजी कर वसूलते हुए भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था| अपर सत्र न्यायाधीश बीके साहू ने कल सोमवार को एक लाख रुपए की सक्षम जमानत और इतनी ही राशि का बंधन पत्र पेश करने पर जमानत के आदेश दिए थे। जिसके बाद मंगलवार को युवती जेल से रिहा हो गई है| मीडिया के सामने युवती ने अपने पास कटारे मामले में अहम् सबूत होने का दावा किया है| ब्लैकमेलिंग के मामले पर युवती ने कहा है कि मैं निर्दोष हूँ मुझे धमकाया गया है।
युवती ने कहा है कि जल्द ही हेमंत कटारे के खिलाफ बड़े खुलासे करेगी। इन खुलासों में वह वीडियो, आडियो सीडी और अहम दस्तावेज सार्वजनिक करेगी| हेमंत कटारे मामले में युवती ने आरोप लगाया है कि जूना जिम पर कटारे ने वीडियो बनाया था और वीडियो के दम पर मुझे और मेरे परिवार वालो को मारने की धमकी दी थी|
युवती ने क्राइम ब्रांच एएसपी रश्मि मिश्रा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं| युवती का कहना है कि एएसपी ने कटारे से मिलकर दबाव बनाकर वीडियो बनवाया| एएसपी ने मुझसे कहा यूज़ करने वाली बात किसी से नही कहना, मीडिया के सामने नही कहना। 5 लाख रुपयों वाला बैग मैने छुआ ही नही,, वो पैसे कहाँ से आये मुझे नही पता |
एएसपी रश्मि मिश्रा पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं| पहले भी लड़की ने आवेदन में एएसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे, एक बार फिर उन्ही आरोपों को उसने दोहराया है| कटारे से मिलकर पूरी साजिश रचने का आरोप लगाया है| जेल में मुझसे पुलिसकर्मी ने दुर्व्यभार किया, मुझे तीन थप्पड़ लगाने की बात कही| वायरल हो रहे ऑडियो को लेकर कहा कि सुनने के बाद ही इसके बारे में बता पाएंगी|
जेल से रिहा होने के बाद लड़की ने लगाए आरोप
-मेने ब्लैकमेल नहीं किया,
-मैं खुद ब्लैकमेल हुई हूँ
-मैं निर्दोष हूँ और किसी को छोडूंगी नहीं
-क्राइम ब्रांच ने मुझे मारपीट कर वीडियो बनाया
-मुझसे एफिडडेफिट पर साइन कराया गया
-हेमंत कटारे मुझे दिल्ली ले गया
-कटारे ने मुझे बर्बाद कर दिया
-हेमंत कटारे ने मुझे जान से मारने की धमकी दी
-मेरी कोई मदद नहीं कर रहा
-वीडियो की फोरेंसिक जांच हो
-पुलिस कटारे से पूछ-पूछ कर काम कर रही है पुलिस
-मेरी कॉल डिटेल्स निकलवाइये सब कुछ सामने आ जायेगा
गौरतलब है कि हेमंत कटारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक लड़की उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही है| विधायक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम ने युवती को पांच लाख रुपए के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया था। मामला अदालत में पेश हुआ और युवती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया था | इसके बाद जेल से ही युवती ने जेल सुपरडेन्ट के माध्यम से भोपाल के डीआईजी को एक आवेदन दिया जिसमें उसने हेमंत कटारे के ऊपर ब्लैकमेल करने और बलात्कार करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे। उसके बाद युवती की मां ने भी हेमंत कटारे पर अपहरण कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। इन दोनों मामलों में हेमंत पर FIR हो चुकी है और अब मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment