TOC NEWS
मुंबई : बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रेड में लग चुके हैं । अजय देवगन की फिल्म रेड जल्द ही रिलीज होने जा रही है । इस फिल्म का कुछ दिन पहले ही ट्रेलर रिलीज किया गया था ।
ट्रेलर को दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉंस दिया था । फिल्म में अजय के साथ इलियाना डिक्रुज भी हैं । इन दिनों अजय फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं । अभी हाल ही में अजय ने अपनी बेटी न्यासा को लेकर बात कही है । अजय ने बताया है कि उनकी बेटी न्यासा उनके काम में कमियां निकालती है ।
अजय ने बताया कि काजोल उनके काम में नहीं निकालती हैं । लेकिन बेटी न्यासा उनकी सबसे बड़ी क्रिटिक है और उनके काम में कमियां निकालती हैं । उन्होंने कहा कि काजोल तो मेरी कोई कमी नहीं निकालती हैं लेकिन बेटी न्यासा निकालती है। वो मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक है।
इसे भी पढ़ें :- पुरूष ताकत को दस गुना तक बढ़ा सकता है यह चीज, पुरुष जरूर पढ़ें
एक इंटरव्यू के दौरान अजय ने कहा है कि काजोल मेरी काम में गलतियां नहीं निकालती हैं लेकिन बेटी न्यासा मुझे नही छोड़ती है । वो मेरे काम में गलतियां निकालती है । बता दें कि अजय की बेटी न्यासा इन दिनों सिंगापुर में पढ़ाई कर रही है । वहीं अजय की रेड इसी महीने 16 मार्च को रिलीज हो रही है ।



No comments:
Post a Comment