TOC NEWS
ग्रेटर नोएडा । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 24 फरवरी को 66 जोड़ों की शादी हुई थी। इस मामले में अब हुए नए खुलासे ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इस समारोह में कुछ जोड़ों ने सरकारी मदद की आस में फर्जी तरीके से शादी कर ली।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गांव नगला चीती के 11 शादीशुदा जोड़ों ने शादी रचा डाली। गौरतलब हो कि सरकार की ओर से शादी में भाग लेने वाली कन्याओं को 20-20 हजार रुपए की नकद धनराशि उनके खाते में भेज दी है।
वहीं दूसरी ओर सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप 30 बर्तन कूकर एवं टंकी सहित, वर एंव वधू को ड्रेस, बैड शीट, एक कम्बल, पेन्ट शर्ट, कुर्ता पजामा, लंहगा चुन्नी, सूटकेश, वधू को बिछवै का सैट, पायल का सैट तथा नोसपिन सभी जोड़ों को प्रदान की गयी है।
इसे भी पढ़ें :- पुरूष ताकत को दस गुना तक बढ़ा सकता है यह चीज, पुरुष जरूर पढ़ें
जबकि इस समारोह में केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर, डीएम बीएन सिंह, एसएसपी लव कुमार ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया था। वहीं अब इस मामले का खुलासा होने पर प्रशासन की नींद उड़ी है। प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
No comments:
Post a Comment