JABALPUR Drug trafficking of ganja |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। थाना कैंट को मुखबिर से सूचना मिली कि बिरमानी पैट्रोलपंप के आगे मुर्गी ग्राउंड के पास रोड किनारे एक व्यक्ति काले-नीले रंग के बैग मे मादक पदार्थ गांजा रखकर, गांजा बेचने की फिराक में खडा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा।
सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये प्रातः लगभग पौने चार बजे योजनाबद्ध तरीके से थाना कैंट एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये का व्यक्ति अपनी पीठ में काले नीले रंग का बैग टांगे दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम कमलेश पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया पटेरा जिला दमोह बताया
जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो बैंग के अंदर 4 पैकिटों में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिला, तौल करने पर कुल 4 किलो गांजा होना पाया गया पूछताछ करने पर गांजा बिक्री करने के लिये लाना बताया, गांजा जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
थाना गोरखपुर में आज दिनॉक 17-04-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हाउबाग स्टेशन साई मंदिर के पीछे एक व्यक्ति बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखकर, गांजा बेचने की फिराक में खडा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये प्रातः 9-15 बजे योजनाबद्ध तरीके से थाना गोरखपुर एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये का व्यक्ति एक प्लास्टिक की बोरी लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा
जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेन्द्र उर्फ रज्जू लोधी उम्र 49 वर्ष निवासी कूडन मोहल्ला कटंगी बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो प्लास्टिक की बोरी के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिला, तौल करने पर कुल 4 किलो गांजा होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
गांजे की तस्करी मे लिप्त आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कैंट श्री विजय तिवारी, थाना प्रभारी गोरखपुर श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के सउनि राजेन्द्र प्रसाद बर्मन, आरक्षक राधेश्याम, ओमनारायण, अजय जैन, प्रतीक डेहरिया, थाना कैंट पीएसआई रोहित शर्मा, रामसुहावन, गौरीशंकर, आरक्षक नरेन्द्र, भागीरथ, योगेन्द्र, थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक संगीता चौधरी आरक्षक गोपेश बघेल एवं अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment