TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
जिला में कोयला, चुना पत्थर, डोलोमाइट का अवैध उत्खनन और परिवहन भारी मात्रा में होने की खबर सामने आने के बाद जिला प्रसासन ने खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही सुरु कर दी है
कलेक्टर यशवंत कुमार की ओर से खनिज माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु टीम बनाई गई जिसकी कमान आई ए एस ऑफिसर मयंक चतुर्वेदी को सौंपी गई , मयंक चतुर्वेदी ने उम्मीद से अच्छा काम करते हुए, पिछले कुछ दिनों बहुत से छापे मारे और दो दिनों में 19 ट्रेलर,2 पोकलेन,1 जेसीबी और 4 बाइक जब्त की , पूंजीपथरा और तमनार क्षेत्र में जिला प्रशासन ने दबिश देते हुए कार्यवाही की थी और बहुत सी विस्फोटक सामग्री भी जब्त की थी
जब तिमरलगा में कार्यवाही चल रही थी तब तब टीम के मुखिया मयंक चतुर्वेदी के ऊपर खनन माफिया अमृत पटेल ने जानलेवा हमला करवाते हुए उनके ऊपर जेसीबी चढ़वाने की कोसिस की गई जिससे वो और उनकी टीम बाल बाल बची
मौके की नजाकत को समझते हुए मयंक चतुर्वेदी और उनकी टीम को बिना कार्यवाही करें ही लौटना पड़ा और अपनी जान बचा कर लौटना पड़ा
No comments:
Post a Comment