कन्हैया कुमार ने बेगूसराय के भगतपुर, पहाड़पुर, लौड़गा मोची टोला, सैदपुर, भवानंदपुर, मसूदनपुर मोची टोला, मीर अलीपुर, जानीपुर पुराना टोला, बलिया पुराना दुर्गा स्थान, अंबेडकर नगर आदि में जनसंपर्क करते हुए भाजपा को फर्जी मसलों और झूठे वादों वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के सबसे बड़े नेता के खिलाफ बनारस में किसान और जवान दोनों चुनाव लड़ रहे हैं उसकी चुनाव से पहले ही नैतिक हार हो चुकी है.
चाहे राफेल का मामला हो या अरबों रुपये का घोटाला करके विदेश भाग जाने वालों को पकड़ने का, मोदी सरकार ने हर बार जनता को गुमराह करने का ही काम किया है. सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से साफ हो गया है कि राफेल के मामले में मोदी सरकार को कोई क्लीन चिट नहीं मिली है क्योंकि अब द हिंदू अखबार में पेश किए गए दस्तावेजों को सबूत माना जाएगा.
कन्हैया ने जनसंपर्क कार्यक्रमों में बेगूसराय में अधिकारों के लिए संघर्ष और सामाजिक सद्भाव की गौरवशाली विरासत को बचाने के लिए इसे उन लोगों की साजिशों से बचाने की अपील की है जो वोट के लिए लगातार लोकतंत्र पर चोट कर रहे हैं. जिस बेगूसराय में आज तक कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ है, आज उसे हिंदू-मुस्लिम के झगड़ों में उलझाने की कोशिश की जा रही है. जिस देश में बेरोजगारी ने पिछले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया हो, वहां जनता को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है.
No comments:
Post a Comment