Friday, May 31, 2019

शातिर वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, 10 मोटर साइकिल जब्त, ऐसे करते थे लूट का भी खेल

शातिर वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, 10 मोटर साइकिल जब्त, ऐसे करते थे लूट का भी खेल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । नागदा से लगभग 30 किमी दूर मप्र व राजस्थान सीमा से लगे तहसील कस्बा आलोट जिला रतलाम से नागदा पुलिस ने कुल 10 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है । इस घटना का खुलासा शुक्रवार शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कलेश ने थाना प्रांगण नागदा में हुई एक प्रेसवार्ता में किया। 
गिरोह के पास से लूट की एक सोने की चेन भी बरामद की गई। पुलिस ने कुल 7 लाख रुपये के मश्रुका जब्त करने का दावा किया है। इस बड़ी सफलता पर जिला पुलिस अधीक्षक ने टीम के सदस्यों को 10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है। आरोपित अमन पुत्र बंटी पठान, शुभम उर्फ खाटा पुत्र गोपाल मकवाना व भय्यू  उर्फ  मोहम्मद  निवासी आलोट जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया है।
ये वाहन जप्त- आरोपितों के कब्जे से मोटर साइकिल साइन नंबर एमपी 13 एमजी 6490, साइन एमपी 13 डीयु 2816, एचएफ  डिल्कस एमपी 43 डीव्हाय 6248, पल्सर एमपी 13 डीपी 0899, होंडा सीबीआर एमपी 09 क्युएफ  6911, होंडा, एमपी 43 डीएस 5111, साइन एपी 13 ईएम 2634,एचएफ  डिल्कस एमपी 43 डीएस 2686, साइन जेसी 36 ई 77553036 को जप्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन में से 5 गाडिय़ों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। शेष के मालिक की तलाश की जा रही है। संभव है कि आरोपितों ने गाडिय़ों के नबंर भी बदल दिए।

इस प्रकार पकड़ाए आरोपित-

एएसपी अंतरसिंह कलेश ने बताया गत 20 मई को एक महिला पदमाबाई पत्नी रेवतराम निवासी नागदा रात को अपने पति के साथ बैंक ऑफ  बडौदा के सामने रात लगभग 10.30 बजे घूम रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवाओं ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली थी। चेन का वजन लगभग 8 ग्राम व कीमत 24 हजार है। इस अपराध को धारा 392 में थाना नागदा में दर्ज किया गया था। वारदात का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम का गठन एसएसपी कलेश, सीएसपी मनोज रत्नाकर व थाना प्रभारी राजू रजक के मार्गदर्शन में किया गया। 
जिसमे उपनिरीक्षक डीएल दसोरिया, सहायक उपनिरीक्षक आरएस भूरिया, आरक्षक जितेंद्रसिंह सेंगर, आरक्षक विनोद माली, आरक्षक सुखदेव, सुखदेव, धर्मेंद्र सोनगरा, धर्मेद्रसिंह एवं सोमसिंह को शामिल किया गया। घटना स्थल के आसपास के फुटेज लिए गए। मुखबिर से भी सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल होंडा सीबी  ट्रीगर पर बैठकर  तीन लोग शहर में आए हैं। 
गाडिय़ों की चेकिंग के दौरान  इन लोगों से  पूछताछ के बाद सारा राज सामने आ गया। इन लोगों ने सोने की चेन की लूट को कबूला है। इस चैन को आलोट के एक व्यापारी के यहां बेचने की बात बताई। लेकिन बाद में यह झूठी साबित हुई। चेन बाद में एक आरोपित भय्यू उर्फ मोहम्मद के कब्जे से मिली है। पूछताछ में मोटरसाइकिलों की चोरी की बाते सामने आई है। सभी वाहन आरोपितों के कब्जे से जब्त कर लिए गए हैं।

बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर बस स्टैंड पहुंचे राहगीर से लुटेरा रुपये थैलै समेत लेकर फरार

फरियादी बलराम लोधी


TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन सागर. तहसील मालथौन के ग्राम परसोन निवासी बलराम लोधी जो आज 12 /01 बजे दिन में पँजाब नैशनल बैंक शाखा से पँचास हजार रुपये निकालकर बस स्टैंड गये । पुराने लोक सेवा केंद्र के पास से अज्ञात आदमी थैला में रखे रुपये थैलै समेत लेकर भाग गया। बिवेचना पुलिस कर रही हैं. टीओसीन्यूज़डॉटओआरजी से फरियादी बलराम लोधी ने पूरी घटना की जानकारी बताई जो वीडियो में है.

जिन प्रताप सिंह सारंगी के सादे जीवन के सभी क़ायल हो गए, वो भी विवादों से अछूते नहीं हैं

जिन प्रताप सिंह सारंगी के सादे जीवन के सभी क़ायल हो गए, वो भी विवादों से अछूते नहीं हैं


TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

30 मई, 2019 को राष्ट्रपति भवन में जब बालासोर, ओडिशा के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने शपथ ली तो पूरा राष्ट्रपति भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

सारंगी के सादे जीवन के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें ओडिशा का मोदी कहा जाने लगा. उनके सादे जीवन पर हर तरफ़ (और हमने भी) लेख छपने लगे. सारी रिपोर्ट्स में उन्हें एक फ़कीर और झोपड़े में जीवन व्यतीत करने वाला बताया गया.
Source: Daily Hunt
इन्हीं रिपोर्ट्स में से BBC की रिपोर्ट्स पर भी नज़र पड़ी. BBC ने सारंगी के विवादित जीवन के बारे में लेख छापा था.
Huffington Post की रिपोर्ट के मुताबिक 1999 में सारंगी बजरंग दल के नेता थे. 1999 में ही भीड़ ने ऑस्ट्रेलिया के ईसाई मिशनरी Graham Staines और उनके दो बच्चों को मनोहरपुर-केओन्झर गांव में ज़िंदा जला दिया था. ईसाई समुदाय के लोगों ने बजरंग दल पर इस बेरहम हत्या का आरोप लगाया, पर जांच में बजरंग दल के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं मिला.
Source: New Indian Express
लंबे अरसे तक चली जांच के बाद 2003 में दारा सिंह (जिसके बजरंग दल से संपर्क थे) और 12 अन्य लोगों को दोषी पाया गया. 2 साल बाद ओडिशा हाई कोर्ट ने दारा सिंह की मौत की सज़ा ख़ारिज कर दी. कोर्ट ने बाकी दोषियों को भी 'सबूत के अभाव' में छोड़ दिया.
BBC की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के पत्रकार संदीप साहू का कहना है कि सारंगी ईसाई मिशनरियों के इरादों से नाख़ुश रहते थे और उनका ये मानना था कि वे 'पूरे देश का धर्म परिवर्तन करना चाहते हैं'. 
Source: Khabar Odisha
Huffington Post की रिपोर्ट के अनुसार, 2002 में ओडिशा असेंबली में हुए हमलों के शक़ में सारंगी को 66 अन्य लोगों के साथ गिरफ़्तार किया गया था. सारंगी के एफ़िडेविट के अनुसार उनके ख़िलाफ़ 10 केस थे, पर उन्हें किसी में भी दोषी नहीं पाया गया.
Source: DNA
सारंगी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालन विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है.

मध्यप्रदेश पुलिस वेहीकल डिटेक्सन चोरी गए वाहनों को ट्रेस करने एवं अपराधियों तक पहुंचने में सहायक पोर्टल ( MPPVDP ) का विशेष प्रशिक्षण


      
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। चोरी गए वाहनों को ट्रेस करने एवं अपराधियों तक पहुंचने में सहायक पोर्टल मध्यप्रदेश पुलिस वेहीकल डिटेक्सन पोर्टल के संबंध में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का आज दिनांक 30 मई 2019 को पुलिस कंट्रोल रूम में विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें एसपी नार्थ श्री हेमंत चौहान, एएसपी श्री अखिल पटेल, एएसपी श्री निश्चल झारिया, आईआई श्री विजय कुमार दुबे, इंस्पेक्टर श्री मनोज बैस एवं थानों के एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक एवं CSP व ASP ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर समेत करीब 100 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे।
प्रशिक्षण के शुभारंभ में डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा बताया गया कि शहर में वाहन चोरी के वाहनों को ट्रेस करने एवं चोरी की घटनाएं रोकने व अपराधियों तक पहुंचने हेतु मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित मध्यप्रदेश पुलिस वेहीकल डिटेक्सन पोर्टल(MPPVDP) बहुत ही अहम भूमिका निभा रहा है। इसके माध्यम से विशेषकर चोरी गए वाहनों को ट्रेस करना सबसे आसान है। उक्त पोर्टल से वाहनो के चोरी की घटनाओं की पतारसी के साथ-साथ अन्य अपराधों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थी ध्यानपूर्वक व संवेदनशील होकर यह प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि थानों पर पोर्टल का सुचारू रूप से संचालन कर मंशानुसार कार्य किया जा सके।
प्रशिक्षक टीम में श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री राजेंद्र परोहा एवं श्री राजेश साहू द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि MPPVDP पर थानों में चोरी हुए सभी वाहनों की डिटेल अपलोड की जाती है।  पोर्टल को ANPR (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉर्गनेशन) से जोड़ा गया है जो कि मध्यप्रदेश के 60 शहरों में इंस्टॉल किया गया है। जिन चोरी गए वाहनों की डिटेल पोर्टल पर अपलोड है उन्हें यह कैमरे रियल टाइम में स्टोर कर संबंधित थांनो को एलर्ट भेजता है। स्टोर करने के साथ इस सिस्टम में 4 इंट्रीग्रेशन को जोड़ा गया है जिसमे CCTNS, DAIL100, ANPR MPRTO को जोड़ा गया है ताकि पुलिस को सुचारू रूप से चलाने में सहायक हो। यह सिस्टम वेहिकल की हिस्टोरिकल लोकेशन गुगल मैप में प्रोवाइड कराता है। जिन वाहनों की FIR रजिस्टर्ड हो गई है, अगर वह वाहन ANPR के पास से गुजरता है तो जिस थाने में उक्त वाहन चोरी की FIR दर्ज है संबंधित थाने पर SMS के माध्यम से तत्काल सूचना भेजी जाती है जिससे चोरी गए वाहन व वाहन चोर को पकड़ने में आसानी ही जाती है।
जो वाहन चोरी के है उनकी लाइव ट्रैकिंग एवं संबंधित थानों में एलर्ट जारी करता है ( SMS भेजता है ) जिसकी मदद से सस्पेक्टेड वाहनों को पकड़ना आसान हो गया है।  इसके माध्यम से हम गाड़ियों की जानकारी चेचिस व इंजन नम्बर से भी मालिक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से एक नम्बर की दो गाड़ियां भी अगर दो अलग अलग या एक ही स्थान पर चल रही है वह भी ट्रेस की जा सकती है। इसके अलावा जिन वाहनों में स्टेंडर्ड नम्बर प्लेट नही है उनको भी ट्रेस करने हेतु sms के माध्यम से सूचना करने की सुविधा इस पोर्टल में उपलब्ध हैं।
उक्त पोर्टल को जनवरी 2019 में लांच किया गया है एवं वर्तमान में मध्यप्रदेश के 60 शहरों में यह सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। इसे HONEYWELL के साथ DIGIMIND टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बनाया गया है, जिसे दिल्ली में SKOCH गोल्ड अवार्ड से नॉमिनेट किया जा चुका है।
प्रशिक्षणार्थियों को प्रोजेक्टर पर पोर्टल का डेमो देकर बताया गया कि यह किस तरह से कार्य करता है इसमें क्या-क्या डिटेल्स और कैसे अपलोड करना है के बारे में विस्तृत जानकारी बताई गई एवं थानों पर पोर्टल लॉगिन करने हेतु सभी प्रशिक्षणार्थियों को पोर्टल की ID एवं PASSWORD प्रोवाइड कराए गए।

खनिज विभाग ने की अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई


TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े  : 9424554933
बैतूल, खनिज विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2019-20 के शुरु होते ही अवैध खनिज के मामलों में लगातार कड़ी कार्रवाई की गई है। रेत के अवैध उत्खनन के 13 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें 13 ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर नियमानुसार जुर्माना प्रस्तावित किया गया है। 

प्रकरणों में निर्णय होने के उपरांत अभी तक 60 हजार रूपए जुर्माना कराया गया है, शेष प्रकरण निर्णय हेतु प्रचलन में है। एक प्रकरण में एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है। जेसीबी मशीन को राजसात किए जाने हेतु प्रकरण प्रस्तावित किया गया है। 

इसी प्रकार विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 46 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें आठ ट्रक, 31 डम्पर एवं सात ट्रैक्टर जब्त कर नियमानुसार जुर्माना प्रस्तावित किया गया है। इनमें अवैध परिवहन के 35 प्रकरणों का निराकरण किया गया है एवं 26 लाख 45 हजार 850 रूपए जुर्माना राशि जमा कराई गई है। अवैध भण्डारण के 8 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें 745 घन मीटर रेत खनिज एवं 4 टन कोयला जब्त किया गया है।

जिले की तहसील घोड़ाडोंगरी तथा शाहपुर में रेत के सर्वाधिक प्रकरण बनाए गए। तहसील घोड़ाडोंगरी के चोपना, कोटमी क्षेत्र में रेत खनिज के अवैध उत्खनन, भण्डारण तथा परिवहन की अधिक कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र के वाहनों पर ओवर लोड के अधिक प्रकरण बनाए गए हैं। इसी प्रकार कोयला के अवैध परिवहन के तीन प्रकरण बनाकर 11 लाख रूपए का जुर्माना आरोपित किया गया है। अवैध भण्डारण में एक प्रकरण में चार टन खनिज कोयला जब्त किया गया है, जिसे नीलाम किया जाना है। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर लगातार कार्रवाई जारी है। 

कलेक्टर ने केन्द्रीय विद्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण किया

बैतूल, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय के लिए निर्मित नवीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही भवन में स्कूल प्रारंभ करने के संबंध में भी विद्यालयीन स्टाफ से चर्चा की। उन्होंने भवन के लिए अन्य आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी भी इस दौरान ली। 

दिल को दहला देने वाली एक जल्लाद द्वारा बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल, बच्चों के प्रति कमजोर दिल वाले इसे न देखें, जल्लाद को ढूंढ़ने वाले को देंगें ईनाम



दिल को दहला देने वाली एक जल्लाद द्वारा बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल, बच्चों के प्रति कमजोर दिल वाले इसे न देखें, जल्लाद को ढूंढ़ने वाले को देंगें ईनाम

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल।  दिल को दहला देने वाली एक जल्लाद द्वारा बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है जिसमे एक बेरहम जल्लाद  मासूम बच्चों की बारी बारी चाबुक से डराकर पिटाई कर रहा है वहीं बच्चों को उठा कर फ्रिजनुमा के ऊपर पलटाकर बच्चों के पिछवाड़े में पट्टे से पिटाई कर रहा है.

कई बच्चों को लात से भी लतिया ठोक रहा है यह वीडियो बेहद दर्दनाक और रोंगटे खड़े करने वाला है, बच्चों की इस पिटाई में निकलने वाली चीख दिल को देहला देने वाली है, मासूम बच्चों की पिटाई की घटना खा की है यह अभी तक जानकारी नहीं मिली है पर यह जहा का भी है वाकई हैवानियत की हद पार कर दी है इस शैतान को दया नाम की कोई चीज नहीं है.

जब यह पिटाई घटना को अंजाम दिया जा रहा था तब किसी ने इसका पूरा मोबाईल से वीडियो भी बनाया है जो इस समय आप देख रहे है. यह पूरा वीडियो देखने के बाद अच्छे अच्छो के रोंगटे खड़े कर दें हमारी तो नींद ही उड़ गई.

यह दिल को दहला देने वाली यह बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है  यह कहां का है जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है आप देशवासियों से अपील है इसका पता लगाएं और इस अपराधी को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाए और यह अपराधी मिल जाए तो हमे सूचना जरूर दें, इसे ढूंढ़ने वाले को एएनआई न्यूज़ इंडिया  "ANI NEWS INDIA" 09893221036 ईनाम देगा।

दोस्तों यह जानकारी जनहित में है कमेंट में अपनी राय जरूर दें प्लीज पोस्ट को लाइक और शेयर और सब्सक्राइब अवश्य करें ताकि यह मैसेज सरकार और जनता तक पहुंच सके और अपराधी जेल की सलाखों के पीछे जा सके, धन्यवाद 

किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए शासन नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी को दे रहे मूर्तरूप नालों के माध्यम से जल को संग्रहित करना, गांव के परम्परागत घुरवा को किया जा रहा उन्नयन

(एनजीजीबी) नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी को मूर्तरूप दिया जा रहा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़, छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के किसान और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणजनों के जीवन स्तर में नये बदलाव लाने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। शासन की मंशा है कि किसान आर्थिक रूप सक्षम बनें। इसी उद्देश्य को लेकर मनरेगा के अंतर्गत (एनजीजीबी) नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी को मूर्तरूप दिया जा रहा है। 
रायगढ़ जिले में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के दिशा-निर्देश में 9 विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में तीव्र गति से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामवासियों के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी का उन्नयन कर सार्थक उपयोग कर सके। छत्तीसगढ़ शासन इसे भलीभांति सजोने का कार्य कर रही है। गांव में जल संरक्षण, संवर्धन और खेती-किसानी के लिए मिट्टी को उपजाऊ बनाना, खेती-बाड़ी के लिए मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने के लिए जोर दिया जा रहा है।
साथ ही बकरी पालन, गाय पालन, मछली पालन, बदख पालन को नया रूप देकर किसानों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहे है, ताकि किसान आर्थिक रूप मजबूत बन सके। गांव में अधिकतर देखा जाता था कि बोर खनन करने के बाद भी जल स्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकांश बोर पम्प बंद हो जाते थे, जिससे ग्रामीणजनों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। नरवा के माध्यम से किसानों के पास पर्याप्त पानी की सुविधा  उपलब्ध रहे और उन्हें वर्षा के पानी पर निर्भर न रहना पड़े और किसान भाई-बन्धु खेती-बाड़ी आसानी से कर सके।
रायगढ़ जिले के 9 विकासखण्डों में नरवा कार्यक्रम अंतर्गत जिले में जीआईएस मेपिंग के आधार पर 13 नालों का चिन्हांकन किया गया है जिनमें से 122 ग्राम पंचायत लाभान्वित होगी। इस कार्य में कृषि, वन, जल संसाधन विभाग द्वारा सामूहिक क्षेत्रीय कार्य किया जा रहा है। नालों में पुसौर विकासखण्ड के केन्दवाई, केनसरा, सबकेलो नाला, सारंगढ़ विकासखण्ड के बेलपाली, बरमकेला के जीरानाला, धरमजयगढ़ के चीनीनाला, परसनाला, घरघोड़ा के कछार नाला,
तमनार का चीनीनाला, रायगढ़ के चक्रधरपुल नाला, खरसिया का पीडीझर नाला, दनतारा नाला, सपनई नाला, धरमजयगढ़ के कोड़ासिया नाला शामिल है। नरवा नाला के अंतर्गत एमआईटी, बोल्डर चेकडेम, ब्रशवुड चेकडेम, सिल्ट टे्रप, स्थायी स्टाप डेम, डाईक, डाईक कम बोल्डर चेक, नाला पाथ ट्र्रीटमेंट सरचनाएं शामिल है। इसी प्रकार घुरवा के तहत 9 विकासखण्डों के 114 ग्रामों का चयन किया गया है। जिनमें स्वप्रेरित से घुरूवा उन्नयन 33605, स्वीकृत 19286, जिनमें पूर्ण 10098 हो चुके है।








कांग्रेस पार्षद वार्ड की समस्याओ को लेकर विधायक एवं सीएमओ से भेंट की, उठा दिये ये मुद्दे



ANI NEWS INDIA @ http://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567

नागदा- पिछले चार वर्षो में कांग्रेस पार्षदो के वार्डो में नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा पक्षपात करते हुए विकास कार्यो को पूर्ण नहीं करवाया जबकि वार्डो के कार्य परिषद द्वारा पास किये जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुए है ना ही उनकी शुरूआत की गई है।
जिसके कारण रहवासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। इन समस्याओं के निराकरण के कांग्रेस पार्षदो का दल विधायक दिलीप गुर्जर से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। विधायक द्वारा तुरन्त सीएमओ सतीश मटसेनिया से टेलीफोन पर चर्चा कर निर्देश दिया कि कांग्रेस पार्षदो के कार्यो को प्राथमिकता में लेकर शीघ्र पुर्ण करवाये जावे।

समस्याओ के लिए इनका कहना है वीडियो 

सतीश मटसेनीया ( सीएमओ ) नगर पालिका नागदा
https://www.youtube.com/watch?v=Bfd6qXWdV50

इसके पश्चात सभी पार्षदगण सीएमओ मटसेनिया से मिलकर सभी पार्षदो ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किये जिसे सीएमओ ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को बुलाकर कहा कि जो कार्य पूर्व में पारित नहीं हुए है उन्हें आगामी पीआईसी में व परिषद बैठक में समस्याओं को हल करने हेतु रखा जावेगा।
पार्षदो ने अपने वार्डो में नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ वार्ड नं. 7 के पार्षद ने अपने वार्ड में स्थित गंदे नाले के पास से डाट की पुलिया के रूप में निकालने के लिये पूर्व में आवेदन किया गया था तथा परिषद द्वारा पास भी कर दिया गया था लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ । वार्ड नं. 1, 6 एवं 5 के पार्षदो द्वारा नाले की पुलिया का निर्माण के लिये बताया जोकि परिषद द्वारा पूर्व में स्वीकृत की जा चुकी है।

इनका कहना है वीडियो 

जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष नेता सुबोध स्वामी ने ये उठाई आवाज़ 
https://www.youtube.com/watch?v=YBbOASzU9OQ&t=2s

वार्ड नं. 5 एवं 15 में नई पाईप लाईन डालने की अनुमति मिल चुकी थी जिसका कार्य भी आज तक चालु नहीं किया गया। बस स्टेण्ड से महिदपुर नाके तक जाने वाले नाले के समीप एक और नाले का निर्माण किया जाना आवश्यक है जिससे कि काॅलोनियों की नाली का पानी उस नाले से  बडे नाले में मिला दिया जाये। इस प्रकार विभिन्न समस्याओ से विधायक एवं सीएमओ को अवगत कराया गया तथा शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निवेदन किया गया। विधायक एवं सीएमओ द्वारा अतिशीघ्र समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष नेता सुबोध स्वामी, पार्षद जगदीश मिमरोट, योगेश मीणा, कमलेश चावण्ड, शंकर पप्पु प्रजापत, प्रमोद चैहान, गीता महेन्द्र यादव, मंजु ररोतिया, पार्षद प्रतिनिधि कल्याणसिंह कुशवाह, अफसर मेव आदि उपस्थित थे।

इनका कहना है वीडियो 

पार्षदो ने अपने वार्डो में नाली एवं सीसी रोड निर्माण के मुद्दों पर हुए लामबंद 
https://www.youtube.com/watch?v=tTiRWIXWp0k

विक्टोरिया चिकित्सालय एवं एल्गिन हॉस्पिटल : मरीजों को बेहतर इलाज के मामले में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि हासिल करें

विक्टोरिया चिकित्सालय एवं एल्गिन हॉस्पिटल : मरीजों को बेहतर इलाज के मामले में राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि हासिल करें

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, कलेक्टर श्री भरत यादव ने सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय और रानी दुर्गावती (एल्गिन) हॉस्पिटल के उन्नयन एवं मरीजों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए चिकित्सा अधिकारियों से कहा है कि कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने के बाद अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि हासिल करने पर अपना ध्यान केन्द्रित करना होगा।
श्री यादव आज दोनों अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे । कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन की राज्य स्तरीय मूल्यांकन दल के टीम लीडर डॉ. पंकज शुक्ला, टीम के सदस्य डॉ. विवेक मिश्रा एवं डॉ. यशवंत वर्मा भी मौजूद थे ।
कलेक्टर ने बैठक में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) प्राप्त करने के लिए विक्टोरिया अस्पताल एवं एल्गिन अस्पताल में की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली । उन्होंने एनक्यूएएस के राज्य स्तरीय मूल्यांकन दल द्वारा विक्टोरिया एवं एल्गिन अस्पताल सहित जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों के किये गये निरीक्षण की रिपोर्ट पर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और तय मापदंडों के मुताबिक अपेक्षित सुधारों को दस दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये ।
बैठक में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुरली अग्रवाल, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन, एल्गिन अस्पताल के डॉ. संजय मिश्रा आदि मौजूद थे । बैठक में बताया गया कि एल्गिन अस्पताल ने राज्य स्तरीय मूल्यांकन में एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन हेतु राष्ट्रीय स्तर  के मूल्यांकन की पात्रता प्राप्त कर ली है । एल्गिन अस्पताल में राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन के लिए जून माह में एनक्यूएएस की टीम का आना संभावित है ।

Thursday, May 30, 2019

मजदूर से मंत्री बने थावरचंद गेहलोत : नौकरी से हाथ धोया तो रास आई राजनीति, फिर बने मंत्री

Union Minister Thavarchand Gehlot
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । औद्योगिक नगर नागदा जिला उज्जैन के थावरचंद गेहलोत को एक बार पुन: केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है। गेहलोत किसी समय वर्ष 1962-66 के अंतराल में ग्रेसिम उद्योग में मजदूर के पद पर कार्यरत्त थे। ग्रेसिम उद्योग में एक आंदोलन में भाग लेने पर उन्हे नौकरी से निकाल दिया गया था। बाद में तंगहाली में जीवन गुजारा। यहां तक कि सायकल का पंचर जोडक़र रोजी रोटी कमाई। बाद में राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई। लगातार आगे कदम बढ़ाते गए।

गांव रुपेटा में रामलाल गेहलोत के यहां 18 मई 1948 को उनका जन्म हुआ। विक्रम विश्व विद्यालय उज्जैन से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। गेहलोत के राजनीतिक अतीत को देखा जाए तो वर्ष 1962 से 77 तक भारतीय जनसंघ में सक्रिय भागीदारी की। बिरलाग्राम क्षेत्र में बचपन से ही आरएसएस की शाखा में जाना शुरू किया। विधायक व सांसद के अलावा संगठन में कई महत्तपूर्ण पद पर रहे। वर्ष 1977 से 80 के बीच भारतीय जनता पार्टी उज्जैन के उपाध्यक्ष तथा महासचिव बने। भाजपा युवा मोर्चा में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी वर्ष 1983 में निभाई।

थावरचंद गेहलोत वर्ष 2002 से 04 तक भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भी रहे। वर्ष 2004 से 06 तक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर दायित्व निभाई। वर्ष 2006से 2014 तक भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी निभाई। वर्ष 2006 से अभी तक भाजपा संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य है। विधायी एवं संसदीय दायित्व भी कई बार निभाए। जीवन में विधानसभा का पहला चुनाव वर्ष 1980 में रतलाम जिले की आलोट तहसील से लड़ा और विजय हुए। इस सीट पर वे 1996 तक तीन बार विधायक बने। इस दौरान 19 मार्च 1996 को उत्कृष्ट विधायक का अवार्ड भी मिला।

वर्ष 1990-92 में उन्हें मप्र शासन में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली। लोकसभा का पहला चुनाव शाजापुर-देवास क्षेत्र से लड़ा और सांसद बने। इस क्षेत्र से चार बार सांसद का दायित्व निभाया। वर्ष 1998 और 2007 में संयुक्त राष्ट महासंघ न्यूयॉर्क अमेरिका में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रुप में भाग लिया। इसी प्रकार संयुक्त राष्ट महासंघ में भारत के सरकार के प्रतिनिधि के रूप में हिंदी में संबोधन दिया। मोदी मंत्री मंडल में पहली बार राज्यसभा से वर्ष 2014 मेें केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का दायित्व निभाया। अब उन्हें पुनः केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंची स्मृति ईरानी ने ली मंत्री पद की शपथ

राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंची स्मृति ईरानी ने ली मंत्री पद की शपथ
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी में राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी मोदी कैबिनेट में शामिल हो गईं. उन्होनें आज शपथ ली. स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में पहले भी कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके संसदीय क्षेत्र में हराने वाली स्मृति ईरानी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में वापसी की।
मोदी मंत्रीमंडल में स्मृति ईरानी को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वह शिक्षा मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं.
गांधी परिवार की परंपरागत संसदीय सीट अमेठी इस बार के आम चुनाव में बीजेपी के पास चली गई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव हार गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने उन्हें 55,120 वोटों से परास्त कर इस सीट पर भगवा परचम लहरा दिया है.
अभिनेत्री से नेता बनी ईरानी मोदी सरकार के अधिक दिखने वाले चेहरों में से एक रही हैं और उन्हें अक्सर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दृष्टिकोण को साफगोई से रखने के लिए कहा जाता है।
पांच साल पहले अमेठी से चुनाव हारने के बावजूद, उन्होंने वहां के मतदाताओं के साथ संपर्क में रहकर उनका विश्वास जीता।
2014 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शमिल हुई ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। बाद में वह कपड़ा मंत्रालय चली गईं। बीच में, उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय की कमान भी दी गई।
उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला किया लेकिन इसका असर उनके चुनावी अभियान पर नहीं पड़ा।
23 मार्च 1976 को जन्मीं ईरानी एक पूर्व मॉडल हैं, जो प्रतिष्ठित टीवी शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी विरानी की भूमिका के बाद से मशहूर हुई थीं।
वह 2011 में राज्य सभा के लिए चुनी गई थी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईखेडा में महिला चिकित्सक नहीं होने से पीड़ित महिला इलाज से वंचित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईखेडा में महिला चिकित्सक नहीं होने से पीड़ित महिला इलाज से वंचित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039513465 
साईखेडा. दस हजार से अधिक आबादी वाले नगर परिषद साईखेडा मैं अनेक समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, शासन प्रशासन बैठे नुमाइंदे द्वारा हमेशा नगर की उपेक्षा किये जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य शासन की सुबिधाओ से मुहताज है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत दर्जनों गांव शामिल हैं। 
लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरो और स्टाप की कमी है। शासन द्वारा शासकीय अस्पताल में महिलाओं को प्रसव कराने हेतु प्रेरित किया जा लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महिला चिकित्सक न होने प्रसव पीड़ित महिला और परिजन को खासी परेशानी हो है, अप्रशिक्षित महिला नसों के द्वारा प्रसव कराया जा है, जिससे कभी भी प्रसव पीड़ित महिला और बच्चा को जान से हाथ धोना पड़ता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सेरा मशीन लंबे से बिगड़ी पड़ी है, प्रभारी बी एम ओ कभी कभार साईखेडा आते हैं। स्टेट हाइवे होने के कारण सड़कों पर आयें दिन सड़क दुघर्टना होती है, अस्पताल में डाक्टर न होने के कारण पुलिस प्रशासन, और घायल व्यक्ति के परिजन को बहुत परेशानी होती है। प्राथमिक उपचार न मिलने के कारण पीड़ित व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ की कमी से मरीजों को बेहद परेशानी होती है।
नगर वासियों द्वारा बार बार ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं से शासन प्रशासन को अवगत करा दिया गया है फिर भी उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सारी योजनाएं और कायालय गाडरवारा से संचालित होता है जिससे हितग्राहियों को 25 किमी दूर गाडरवारा पहुंच कर लाभ लेने पड़ता है। इसके पूर्व यह सुविधा सांई खेड़ा से संचालित होती थी।
जनापेक्षा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र ही महिला चिकित्सक और स्टाफ की कमी पूरा किया जाये नगर और क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ मिल सके।अभी अभी स्टेट हाईवे 44 साईं खेड़ा स्टेट बैंक के सामने एक ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जिसमें बरेली जिला रायसेन निवासी दुर्गेश ठाकुर एवं अंकित ठाकुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद नरसिंहपुर रेफर कर दिया गया अन्य एक का इलाज साईं खेड़ा हॉस्पिटल में चल रहा है गौरतलब है कि आज ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नई 108 एंबुलेंस की सौगात प्राप्त हुई है इस मजोका में हम आप खुद अपने हिसाब से देख लेना

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ ली, मोदी सरकार में कौन-कौन बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की शपथ ली, मोदी सरकार में कौन-कौन बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान पद और गोपनीयता की शपथ ली। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य जैसे राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्तार अब्बास नकवी और प्रकाश जावड़ेकर के नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों में हैं। ने

https://twitter.com/BJP4India


इससे पहले पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सुबह श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करे। मोदी सुबह करीब सात बजे राजघाट पहुंचे और उन्होंने वहां राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद वह ‘सदैव अटल’ पुहंचे। यह दिवंगत प्रधानमंत्री वाजपेयी का स्मारक है। 
मोदी 2.0 शपथ ग्रहण LIVE UPDATES:
कैबिनेट शपथ @9. 00 PM:  प्रताप चौधरी सांरगी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। ओडिशा के बालासुर से सांसद चुने गए हैं। प्रताप चौधरी को ओडिशा का मोदी कहा जाता है। प्रताप चौधरी ने बीजेडी के करोड़पति उम्मीदवार को शिकस्त दी थी। राजस्थान के बाड़मेर से कैलाश चौधरी ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। चौधरी ने जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह को हराया। चौधरी के बाद पश्चिम बंगाल की रायगंज लोकसभा सीट से सांसद चुनी गई देबाश्री चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
मोदी 2.0 शपथ ग्रहण @8. 55 PM: छत्तीसगढ़ के सरगुजा से सांसद रेणुका सिंह सरुता ने पहली बार राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। रेणुका बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। सरिता के बाद सोम प्रकाश ने राज्य मंत्री की शपथ ली। सोम प्रकाश पंजाब के होशियारपुर से सांसद हैं उन्होने कांग्रेस के राजकुमार को शिकस्त दी। उनके बाद रामेश्वर तेली ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। तेली असम के डिब्रूगढ़ से सांसद हैं। 
कैबिनेट शपथ @8. 45 PM:  बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राय ने उजियारपुर से उपेंद्र कुशवाहा को शिकस्त दी। राय के बाद रतन लाल कटारिया ने हरियाणा के अंबाला से सांसद बने रतन लाल कटारिया ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। कटारिया के बाद केरल बीजेपी के अध्यक्ष वी मुरलीधरन ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
कैबिनेट शपथ @8. 40 PM: संजय शामराव धोत्रे ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। धोत्रे महाराष्ट्र के अकोला से सांसद हैं। बीजेपी युवा मोर्चा का चेहरा माने जाने वाले हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने भी पहली बार राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अनुराग पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं। अनुराग के बाद सुरेश आंगडी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उत्तरी कर्नाटक से भाजपा सांसद हैं।
मोदी 2.0 शपथ ग्रहण @8. 35 PM:  साध्वी निरंजन ज्योति ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। निषाद समुदाय से आती हैं और बीजेपी का ओबीसी चेहरा मानी जाती हैं। साध्वी यूपी के फतेहपुर से चुन कर आई हैं। एनडीए के पहले कार्यकाल में खाद्य प्रस्संकरण राज्य मंत्री रह चुकी हैं। एनडीए 1 में राज्यमंत्री रह चुके पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। सुप्रियो दूसरी बार सांसद बने हैं। बाबुल सुप्रियो के बाद मुजफ्फरनगर से दूसरी बार सांसद बने संजीव बालियान ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बालियान एनडीए सरकार 1 में भी मंत्री रह चुके हैं।
मोदी 2.0 कैबिनेट शपथ @8. 30 PM: मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके परषोत्तम रूपाला ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। गुजरात से सांसद रूपाला को मोदी का नजदीकी माना जाता है। आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। अठावले एनडीए 1 में भी मंत्री रह चुके हैं।
कैबिनेट शपथ @8. 25 PM: फरीदाबाद से रिकॉर्ड मतों से जीतकर आए कृष्णपाल गुर्जर को लगातार दूसरी बार मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। गुर्जर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राव साहब दानवे ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। दानवे महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष हैं। तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद चुने गए किशन रेड्डी ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। रेड्डी को तेलंगाना में भाजपा का चेहरा माना जाता है और वो पहली बार सांसद बने हैं।
मोदी 2.0 कैबिनेट शपथ @8. 20 PM: लगातार तीसरी बार बीकानेर से सांसद बने अर्जुन राम मेघवाल ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। मेघवाल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री रह चुके हैं। गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह (रिटायर) ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। जनरल सिंह विदेश राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।
मोदी 2.0 कैबिनेट शपथ @8. 16 PM: पिछली सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री के रूप कार्यभार संभाल चुके फग्गन सिंह कुलस्ते ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। कुलस्ते मध्य प्रदेश के मांडला से सांसद हैं। कुलस्ते के बाद बिहार के बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने राज्यमंत्री की शपथ ली। चौबे मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।
कैबिनेट शपथ @8. 12 PM: हरदीप सिंह पुरी ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। पुरी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार उन्होंने अमृतसर से चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए। पुरी फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। इसके बाद गुजरात  से सांसद चुने गए मनसुख मंडाविया ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मंडाविया मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं।
शपथ समारोह @8. 10 PM: मध्य प्रदेश के दामोह से सांसद चुने गए प्रह्लाद पटेल ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। पटेल को उमा भारती का करीबी माना जाता है। प्रह्लाद पटेल वाजपेयी सरकार में कोयला मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। बिहार के आरा से सांसद और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यमंत्री रह चुके आरके सिंह ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
कैबिनेट शपथ समारोह @8. 05 PM: डा. जितेंद्र सिंह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। जितेंद्र सिह जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर से सांसद हैं और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वह प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री रहे हैं।  जितेंद्र सिंह के बाद अरुणाचल से भाजपा सांसद रहे किरण रिजूजू ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। रिजिजू मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।
मोदी 2.0  @8. 00 PM: आठ बार बरेली से सांसद चुने गए संतोष कुमार गंगवार को एक बार फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है। उन्हें राज्यमंत्री का जिम्मा सौंपा गया है। गंगवार के बाद गुरुग्राम से सांसद चुने गए राव इंद्रजीत ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। श्रीपद यस्सो नाईक ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
मोदी 2.0  @7. 55 PM: पिछली सरकार में राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके गिरिराज सिंह को इस बार केंद्रीय मंत्री बनाया गया है। गिरिराज सिंह ने बेगूसराय से कन्हैया कुमार को हराया था। गिरिराज के बाद दूसरी बाद जोधपुर से सांसद चुने गए गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को शिकस्त दी थी।
कैबिनेट शपथ समारोह @7. 50 PM: चंदौली से भाजपा सांसद और उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। महेंद्रनाथ पांडे पहले भी केंद्र सरकार में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। पांडे के बाद शिवसेना के अरविंद सावंत ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। सावंत ने कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा को शिकस्त दी थी। 
शपथ समारोह @7. 46 PM: मुख्तार अब्बास नकवी ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। नकवी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अल्पसंख्यक मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। नकवी के बाद कर्नाटक से सांसद चुने गए प्रह्लाद जोशी ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। जोशी कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं।
शपथ समारोह @7. 40 PM: मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रेल, बिजली और कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके पीयूष गोयल ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। पिछली सरकार में पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। पीयूष गोयल के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने शपथ ली।
कैबिनेट शपथ समारोह @7. 37 PM: चांदनी चौक से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को हराकर लगातार दूसरी बार संसद पहुंचे डॉ. हर्षवर्धन ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। डॉ. हर्षवर्धन के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रकाश जावडेकर ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।

मोदी कैबिनेट शपथ समारोह @7. 34 PM: आदिवासी नेता के रूप में अपनी राजनीति की शुरूआत करने वाले झारखंड के खूंटी से सांसद चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। मुंडा के बाद राहुल गांधी को हराकर संसद पहुंची स्मृति ईरानी ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
मोदी शपथ समारोह @7. 30 PM: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए रमेश पोखरियाल निशंक ने भी पहली बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
शपथ समारोह @7. 28 PM: मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके थावर चंद गहलोत ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। उनके बाद पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह @7. 25 PM: पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर लोकसभा पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। रविशंकर प्रसाद के बाद अकाली दल नेता हरसिमत कौर ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
शपथ समारोह @7. 20 PM: मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान उपभोक्ता मामले मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। पासवान के बाद मुरैना से भाजपा सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली।
मोदी 2.0 शपथ समारोह @7. 15 PM:  अमित शाह के बाद नितिन गडकरी, सदानंद गौडा और निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। ये तीनों ही मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
शपथ समारोह @7.10 PM: प्रधानमंत्री के बाद निर्वतमान गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के रूप शपथ ली। अमित शाह गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री काल में गृह मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह @7. 05 PM: प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार ली शपथ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
शपथ समारोह @6. 58 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। कुछ देर बाद देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में लेगें शपथ।

हाई कोर्ट से राजीव कुमार को मिली राहत, रोज घर जाकर अटेंडेंस लेगी सीबीआई

हाई कोर्ट से राजीव कुमार को मिली राहत, रोज घर जाकर अटेंडेंस लेगी सीबीआई के लिए इमेज परिणाम
हाई कोर्ट से राजीव कुमार को मिली राहत, रोज घर जाकर अटेंडेंस लेगी सीबीआई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कोलकाता .कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की याचिका को कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब उन्हें सीबीआई के सामने पेश नहीं होना पड़ेगा। हालांकि, उनको अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ेगा। राजीव कुमार कोलकाता से बाहर नहीं जा सकते हैं।  सीबीआई की एक टीम राजीव कुमार की अटेंडेंस लेने के लिए रोज शाम चार बजे उनके घर जाएगी। 

बता दें कि सारदा चिट फंड घोटाले में राजीव कुमार पर इस मामले की जांच में तथ्यों को कथित तौर पर दबाने का आरोप है। आपको बता दें कि इससे पहले राजीव कुमार ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि सीबीआई के उस नोटिस को रद्द किया जाए, जिसमें उन्हें पेश होने को कहा गया है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने पासपोर्ट जमा करने और सीबीआई का सहयोग करने की शर्त पर राजीव कुमार की याचिका स्वीकार कर ली। 

एक महीने तक नहीं होगी गिरफ्तारी 


हाई कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगले एक महीने तक राजीव कुमार के खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसका मतलब है कि उन्हें अगले एक महीने तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। इस मामले में अगली सुनवाई 12 जून को होनी है। इस बीच वह कोलकाता से बाहर नहीं जा सकते हैं। सीबीआई की टीम रोज शाम को 4 बजे उनके घर जाकर अटेंडेंस भी लेगी। 

बता दें कि सारदा घोटाले से जुड़े मामलों में आयुक्त राजीव कुमार सोमवार को सीबीआई अधिकारियों से मिलने नहीं पहुंचे थे। कुमार ने पत्र भेजकर छुट्टी पर होने का हवाला देते हुए इस मामले में अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए सीबीआई से कुछ और वक्त मांगा था। गौरतलब है कि इसी वर्ष (2019) फरवरी महीने में सीबीआई टीम उनसे पूछताछ करने पहुंची थी, तब पश्चिम बंगाल के पुलिसकर्मियों और केंद्रीय अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली थी। इस घटना के बाद सियासी खेमों में जमकर हंगामा हुआ था। 

मंदबुद्धि बालक के गुप्तांग में रस्सी से ईंट बांध कर दरिंदो ने दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम

मंदबुद्धि बालक के गुप्तंग में रस्सी से ईंट बांध कर दरिंदो ने दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम
Rope in the secret of the retarded child
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में एक मंदबुद्धि बालक के नाजुक अंग में रस्सी के सहारे ईंट बांध कर घुमाने वाले एक नाबलिग समेत दो आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
बंडा थाना क्षेत्र के गांव मानपुर पिपिरिया निवासी 14 वर्षीय विकलांग व मंदबुद्धि बालक के कपड़े उतार कर उसके नाजुक अंग में रस्सी के सहारे ईंट बांध कर डंडे के बल पर घुमाने का मामला मंगलवार को सामने आया था।
आरोपितों ने इस पूरे वाकये की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। इसके बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर अभियोग पंजिकृत कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं घटना को अंजाम देने वाले अमरजीत, मलखान व रमाकांत को बुधवार को मोहिद्दीनपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तीनों आरोपित बाहर भागने की फिराक में खड़े थे।उससे पहले ही पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को पॉक्सो व आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news