माध्यमिक शिक्षा मंडल : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार टॉपर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। 10वीं में 61.32% और 12वीं में 72.37% परीक्षार्थी पास हुए।
10वीं में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 499 अंकों ( 99.8%) के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर 497 अंकों के साथ दीपेंद्र कुमार अहिरवार हैं। 496 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर 6 छात्र हैं। इसमें 63.69% छात्राएं और 59.15% छात्र हैं।
चौकीदार के बेटे ने 10वीं में किया टॉप, 499 नंबर मिलने पर भावुक मां |
सागर गौरझामर के राजेश दीक्षित के पुत्र गगन दीक्षित ने कक्षा 10 वी में 500 में 499 अंक हासिल किये है। मध्य प्रदेश में सबसे पहला स्थान हासिल किया है एएनआई न्यूज़ इंडिया की ओर से गमन दीक्षित जी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।
एमपी बोर्ड के 12वीं में सिवनी की दृष्टि सनोडिया ने टॉप किया। दृष्टि के पिता शिवशंकर सनोडिया टीचर हैं |
12वीं की मेरिट में सिवनी की दृष्टि सनोडिया ने प्रदेश में टॉप किया। वहीं कॉमर्स समूह में भोपाल के विवेक गुप्ता ने टॉप किया है। वहीं अशोकनगर की आर्या जैन ने 500/486 अंक लाकर प्रथम रहीं। 10वीं की मेरिट लिस्ट में पहले पांच स्थानों पर सागर के ही छात्र हैं। कहीं चायवाले तो कहीं चौकीदार के बच्चे ने मेरिट लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल की।
पिता चौकीदारी करते है गैर मौजूदगी में उसे भी चौकीदारी करने जाना पड़ता था |
सागर के आयुष्मान किराने की दुकान में काम करता था, जिससे फीस भर सके 10वीं में टॉप करने वाले आय़ुष्मान ताम्रकार के लिए ये कामयाबी किसी सपने से कम नहीं है।
इस परीक्षा में 8 लाख 6 4 हजार 753 नियमित एवं 2 लाख 32 हजार 76 विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का परिणाम मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने न्यूमार्केट स्थिति टीटी नगर मॉडल स्कूल में घोषित किया गया।इस मौसम पर डीपीआई आयुक्त जयश्री कियावत सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
दोनों परीक्षाओं में कुल 18 .6 5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके लिए 3554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल यानी 2018 में 10वीं में 6 6 प्रतिशत और 12वीं में 6 8 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
Good keep it up. https://www.selfstudys.com/page/ncert-book-solutions
ReplyDelete