पैर में प्लास्टर बंधा होने के बावजूद मतदान करने पहुंचे मोनू कहार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 5617
नरसिंहपुर. लोकसभा निर्वाचन- 2019 के तहत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में अंतिम समाचार मिलने तक 72 प्रतिशत से अधिक मतदान होने का अनुमान है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर में 72.03, तेंदूखेड़ा में 74.90 और गाडरवारा में 73.38 प्रतिशत मतदान अनुमानित है।
मतदान दिवस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया की सतत मॉनीटरिंग की। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक दिलीप बालकृष्ण गावड़े ने भी मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। पुलिस बल, क्विक रिस्पांस टीमें पूरे समय मुस्तैद रहीं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों की विशेष रूप से निगरानी की गई।
पैर में प्लास्टर बंधा होने के बावजूद मतदान करने पहुंचे मोनू कहार
नरसिंहपुर, लोकसभा चुनाव के लिए पैर में प्लास्टर बंधा होने के बावजूद मोनू पिता हरिराम कहार ने नरसिंहपुर में मतदान किया। उन्होंने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर के तहत आने वाले नगर पालिका क्षेत्र नरसिंहपुर के महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 223 भटियाटोला पहुंचकर वोट डाला। एक दिन पहले हुई एक दुर्घटना में मोनू कहार के पैर में फ्रेक्चर हो गया था। मोनू के पैर में प्लास्टर बंधा था और पैर सीधा नहीं हो रहा था। फिर भी मोनू व्हीलचेयर पर वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचे। बूथदूत ने मोनू की सहायता की। मोनू ने कहा कि वोट डालना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है।
कलेक्टर द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने जिले में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने में सहयोग के लिए जिले के सभी मतदाताओं, अभ्यर्थियों व अभिकत्र्ताओं, राजनैतिक दलों, निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारी- कर्मचारियों, पुलिस बल, मीडिया प्रतिनिधियों समेत संबंधित सभी जनों के प्रति जिला प्रशासन की ओर से आभार प्रकट किया है।
No comments:
Post a Comment