नि:शुल्क जल वितरण सराहनीय प्रयास:सीएमओ, निर्माण रोककर नि:शुल्क जल वितरण पर किया सम्मान |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल। विगत दिनों से लगातार पानी की कमी व घटते जल स्तर को देखते हुए एक समाजसेवी द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान का काम रोक कर विकास नगर वासियों को नि:शुल्क जल वितरण किया जा रहा है।
बढ़ती तेज गर्मी में नीजी ट्यूबवेल से लोगों को जल वितरण के सराहनीय प्रयास को देखते हुए बुधवार को नगर पालिका परिषद बैतूल सीएमओ प्रियंका सिंह ने समाजसेवी मदनलाल डढोरे के सरहानीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर सीएमओ प्रियंका सिंह ने कहा कि निश्चित ही यह एक सराहनीय पहल है इससे लोगों को सीख लेने की आवश्कता है।
इस अवसर पर मदनलाल डढोरे ने कहा कि मकान का कार्य दो माह बाद भी पूरा हो जाएगा लेकिन बाद में प्यासे को पानी पिलाने का पुण्य नहीं मिल पाएगा। श्री डढोरे ने कहा कि वार्डवासियों के साथ-साथ बेटियों के विवाह व नि:शुल्क सामूहिक विवाह में भी लगातार पानी देने का कार्य किया जा रहा है। इस मौक पर नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment