जनता हो रही परेशान पुलिस कर रही मजे
प्रेम वर्मा
toc news internet channal
गायब हो गया ट्रक
शहर में चल रहे नकली खाद का खेल लगातार जारी है गत माह समीपस्थ ग्राम बोकड़ी में नकली खाद के जखीरे को पकड़ा था जिसमे शामिल अपराधी पर पुलिस अधीक्षक ने दो हजार रुपए इनाम भी घोषित किये हुए है हमारे सूत्रों ने बताया की रविवार को सुबह मंडी गेट के नजदीक पुलिस के एक एएसआई ने एक खाद से भरा हुआ ट्रक पकड़ा जिसे सुबह थाने के लिए लाया गया बताया जा रहा था लेकिन वह थाने आने से पहले ही कहीं गायब हो गया ।
शनिवार को पकड़ी थी शराब
थाने के पुलिस सूत्रों ने बताया की शनिवार को एएसआई द्वारा कंजरों से भारी मात्रा में देशी शराब पकड़ी थी और जब हमने इस मामले की तहकीकात की तो पुलिस रोजनामचे में कहीं भी देशी कच्ची शराब पकडऩे का मामला दर्ज नहीं किया गया है । इसी प्रकार शुक्रवार को बोड़ा नाके से पकड़ी गयी कच्ची शराब के जखीरे का पांच लीटर का मामला बनाकर रफादफा कर दिया गया ।
क्या कहना है इनका
थाना जनता की सुविधा के लिए है अगर किसी को परेशानी होती है तो मुझे बताएं हमने पंचायत स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनहित में तुरंत निपटारा के कार्यक्रम चला रखे है और जिसमे सफलता भी मिल रही है
जयराज कुबेर अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर पुलिस
No comments:
Post a Comment