जनता हो रही परेशान पुलिस कर रही मजे
प्रेम वर्मा
गायब हो गया ट्रक
शहर में चल रहे नकली खाद का खेल लगातार जारी है गत माह समीपस्थ ग्राम बोकड़ी में नकली खाद के जखीरे को पकड़ा था जिसमे शामिल अपराधी पर पुलिस अधीक्षक ने दो हजार रुपए इनाम भी घोषित किये हुए है हमारे सूत्रों ने बताया की रविवार को सुबह मंडी गेट के नजदीक पुलिस के एक एएसआई ने एक खाद से भरा हुआ ट्रक पकड़ा जिसे सुबह थाने के लिए लाया गया बताया जा रहा था लेकिन वह थाने आने से पहले ही कहीं गायब हो गया ।
शनिवार को पकड़ी थी शराब
थाने के पुलिस सूत्रों ने बताया की शनिवार को एएसआई द्वारा कंजरों से भारी मात्रा में देशी शराब पकड़ी थी और जब हमने इस मामले की तहकीकात की तो पुलिस रोजनामचे में कहीं भी देशी कच्ची शराब पकडऩे का मामला दर्ज नहीं किया गया है । इसी प्रकार शुक्रवार को बोड़ा नाके से पकड़ी गयी कच्ची शराब के जखीरे का पांच लीटर का मामला बनाकर रफादफा कर दिया गया ।
क्या कहना है इनका
थाना जनता की सुविधा के लिए है अगर किसी को परेशानी होती है तो मुझे बताएं हमने पंचायत स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनहित में तुरंत निपटारा के कार्यक्रम चला रखे है और जिसमे सफलता भी मिल रही है
जयराज कुबेर अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर पुलिस
No comments:
Post a Comment