toc news internet channal
सिवनी मालवा (वीरेंद्र तिवारी) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा में पदस्थ महिला स्वास्द्घय कार्यकर्ताओं ने जिलाअधिकारी के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार से नाराज होकर एक पखबाडे पूर्व ज्ञापन सोंपकर मांफी मांगने की वात कही थी परन्तु आजतक निराकरण नही किया और नाही मांफी मांगी गई जिससेआक्रोशित महिला स्वास्द्घय कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय में अनुबिभागीय अधिकारी प्रकाश चौहान को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। महिला कार्यकर्ताओं ने वताया कि हमारी समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण नहीं किया गया तो आगामी 27 फरवरी एवं 28 फरबरी को काम बंद कर धरना देंगे यदि प्रकरण का निराकर फिर भी नही किया गया तो 01 मार्च 2013 से अनिश्चितकालीन हडताल करेंगे।
महिलाओं ने बीताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनी मालवा बैठक में महिला कार्यकर्ताओं से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर चतुर्बेदी ने अपशब्दों का प्रयोग कर अशोभनीय टिप्पणी कर अभद्रता और बारबार बर्खास्त करने की धमकी दी और समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मानसिकरूप से प्रताडित किया था जिससे आक्रोशित महिला कार्यकर्ताओं ने लामबंद होकर डॉक्टर चतुर्बेदी के द्वारा कार्यकर्ताओं से मांफी मांगने एवं भबिष्य में ऐसी अभद्रतापूर्ण हरकत नही करने के लिए बरिष्ठ अधिकारियों से ज्ञापन देकर पूर्व में भी मांग की थी परन्तु आज तक किसी ने भी इस और ध्यान नही दिया।
No comments:
Post a Comment