Feb 18, 2013,
कोहिमा। नगालैंड के गृह मंत्री इम्कोंग एल. इमचेन को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया। उन पर अपनी गाड़ी में हथियार, गोला-बारूद और 1 करोड़ रुपये नकद ले जाने के लिए हिरासत में लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि इम्चेन कोहिमा से मोकोकचुंग जिले के अपने विधानसभा क्षेत्र कोरिदंगा जा रहे थे, तभी वोखा जिले के पास वाहनों की जांच कर रहे असम राइफल्स के जवानों ने उनके वाहन में हथियार, गोला-बारूद, शराब और नकदी पाई। असम राइफल्स के जवानों ने उन्हें जिला प्रशासन और पुलिस के हवाले कर दिया।
इमचेन नगालैंड पीपल्स फ्रंट के कोरिदंगा से उम्मीदवार हैं और मोकोकचुंग जिले में वह पार्टी के चुनाव प्रचार प्रभारी भी हैं। एनपीएफ ने मोकोकचुंग जिले में 10 उम्मीदवार खड़े किए हैं।
16 फरवरी को चुनाव आयोग की निगरानी टीम ने नगालैंड में एनपीएफ के एक उम्मीदवार द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे हेलिकॉप्टर से एक करोड़ नकद राशि बरामद की थी।
No comments:
Post a Comment