मारूती और टबेरा की आमने सामने की टक्कर में पॉंच धायल
धायलों को जिला अस्पताल रिफर किया
toc news internet channal
सिवनी मालवा. होशंगावाद हरदा मुख्य मार्ग पर बानापूरा ओर सिवनी के वीच दो पीपल बाबा के सामने मारूती और टबेरा की आमने सामने की टक्कर में पॉंच धायल हो गए बही एक मासूम दो बर्ष की बालिका बाल बाल वच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार माखननगर बाबई से उपाध्याय परिवार के लोग घर में शादी के लिए टिमरनी कुल देवी माता पूजकर बापस घर मारूती एम.पी 04 सीसी 2052 से लोट रहे थे उसी समय करीव 03 बजे सिवनी मालवा पुलिस थाने के पास दो पीपल बाबा के सामने बानापुरा से आने वाली टबेरा एम.पी 04 वीए 4524 की आपस में जोरदार टक्कर हो गई टक्कर में मारूति का गेट खुला और उसमें से दो बर्ष की मासूम दिब्या दूर जाकर गिरी और बाल बाल वच गई बाकी सभी गाड़ी में सवार धायल हो गए. टबेरा में दो लोग सवार थे जिसमें से जुगलकिशोर पिता शंकर लाल लौबंशी 34 बर्ष निवासी बिसोनी कलॉ के सिर में चोट आई.
धायलों में एकही परिवार के श्रीमतिशिवानी पति गिरीष उपाध्याय 24 बर्ष, गिरीष पिता कृष्ण कुमार उपाध्याय 34 बर्ष और कृष्णकुमार पिता बाबूलाल उपाध्याय 70 बर्ष, मोहित 12 बर्ष आदि को चोट आई है सभी धायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुॅंचाया जहां डॉक्टर जी.आर.करोडे ने उपचार पश्चात जिला अस्पताल रिफर किया. पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर अपराध धारा- 279, 337 के तहत् पंज्जीवद्व किया. धायलों का उपचार जिला चिकित्सालय मे चल रहा है।
नागरिकों ने की स्पीड बे्रकर की मांग
होशंगावाद हरदा मुख्य मार्ग पर सिवनी मालवा बानापुरा के मध्य अनेक सरकारी कार्यालय और स्कूल है जिसमें लोगों का आना जाना निरन्तर लगा रहता है दो पीपल बाबा के सामने केन्द्रीय बिद्यालय का गेट भी हे और बिद्यालय लगने और छुट़टी होने के समय बहां पर भारी भीड हो जाती है यहां अंधा मौड है और गाडियों के लिए न तो स्लोगन और न ही स्पीड बे्रकर वनाए गए सडक़ के दोनों और फुटपाथ पर भी गड्डे हो रहे हैसडक़ की किनारे से आए दिन गाडियां फिसलकर दुर्धटनाएं होते रहती है परन्तु प्रशासन का इस और ध्यान नही है दो पीपल बाबा के सामने सडक के दूसरे और बडा उतार होने के कारण भी दुर्धटनाएं होते रहती है स्कूली बच्चों के पालकों और नागरिकों ने आए दिन हो रही दुर्धटनाओं के कारण दो पीपल बाबा के पास और नगर के अन्य मुख्य स्थानों पर स्पीड बे्रकर वनाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सके ।
No comments:
Post a Comment