TOC NEWS
मध्य प्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस ने नापतौल विभाग के एक निरीक्षक को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. कांटा मशीन के लाइसेंस रिन्यू को लेकर निरीक्षक ने रिश्वत की डिमांड की थी.
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, शहर के रामपुर में स्थित नापतौल विभाग में गुरूवार दोपहर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निरीक्षक राजेंद्र चौधरी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा.पुलिस ने बताया कि फरियादी डिंडौरी निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. जितेंद्र ने बताया था कि सरकारी इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन के लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए वो निरीक्षक के पास गया था. निरीक्षक ने लाइसेंस रिन्यू के नाम पर उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की थी.
लोकायुक्त एसपी ने शिकायत की तस्दीक के बाद कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने योजना बनाकर निरीक्षक राजेंद्र को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा.
रिश्वतखोर निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत के केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
No comments:
Post a Comment