Thursday, March 22, 2018

एक गांव न्यारा सा, जहां न होते हैं अपराध न कोई पीता है शराब, पुलिस भी लिखती है सफलता की कहानी



TOC NEWS // प्रशांत वैश्य 

जबलपुर जिले में एक न्यारा-सा गांव है जिसका नाम है सिहोदा। यह गांव कई मायनों में दूसरे गांवों से भिन्न है। पूरे गांव में कोई भी शराब नहीं पीता, न ही इस गांव में अरसे से कोई अपराध हुआ है। इतना ही नहीं सरकार की लगभग सभी कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामवासियों को लाभ मिला है। लोक कल्याण के क्षेत्र में स्थानीय सरपंच की पहल से पंचायत में कई नवाचार भी किए गए हैं। 


सिहोदा की सरपंच हैं मीरा बाई पटेल। वे बताती हैं कि पिछले दो वर्षों से इस गांव में कोई भी अपराध नहीं हुआ है। गांव में जो भी लोग शराब पीते थे उन सभी ने शराब से हमेशा के लिए तौबा कर ली है। गांव के लोगों को इन बुराईयों से मुक्त होने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले टीआई भेड़ाघाट एम.डी.नागोतिया भी गांव में पिछले दो वर्षों के दौरान किसी भी प्रकार का अपराध कायम न होने की पुष्टि करते हैं। गांव वाले बताते हैं कि टीआई साहब ने पूरे गांव के लोगों को एकत्रित कर शराब के आदी ग्रामीणों को शराब छोड़ने की समझाईश दी। वे अक्सर इस गांव में पहुंचकर शराब के कारण स्वयं व्यक्ति तथा उसके परिवार को होने वाले नुकसान के बारे में बताते थे और अन्य ग्रामीणों को भी शराब के आदी लोगों पर एक प्रकार का नैतिक दबाव बनाने के लिए प्रेरित करते थे। 

यहां से कमान संभाली सरपंच मीरा जी ने। उन्होंने गांव की महिलाओं को अपने साथ लेकर उनके माध्यम से शराब के आदी ग्रामीणों पर लगातार दबाव बनाया। महिला सरपंच पूरे गांव में शराबखोरी के खिलाफ ऐसा माहौल बनाने में कामयाब हुई जिसमें शराबियों को हीन दृष्टि से देखा जाने लगा। यही नहीं शराब पिए हुए पाए जाने पर अथवा किसी प्रकार के अपराध से जुड़े होने की स्थिति में ऐसे लोगों को तमाम शासकीय योजनाओं के लाभों से वंचित कर दिए जाने की चेतावनी दी गई। नशे के आदी लोगों को गांव के हनुमान मंदिर में ले जाकर शराब छोड़ने की शपथ दिलाए जाने का सिलसिला शुरू किया गया। इस प्रकार के सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक और नैतिक दबाव के चलते गांव में एक तरह की क्रांति हुई और आज गांव का कोई भी व्यक्ति शराब को हाथ तक नहीं लगाता। 

नशा छोड़ने वालों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर सम्मानित भी किया जाता है। 57 वर्षीय कुंवरलाल कोरी बताते हैं कि वे पिछले 35 वर्षों से शराब पीते आ रहे थे पर लोगों की समझाईश और भगवान की कृपा से उनकी शराब छूट गई। 55 वर्षीय एक अन्य बुजुर्ग श्री बर्मन कहते हैं कि सरपंच जी की प्रेरणा से गांव के हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाकर उन्होंने सदा के लिए शराब का त्याग कर दिया। सरपंच श्रीमती पटेल तथा उनके पति पूर्व सरपंच परशुराम पटेल के ईमानदार प्रयासों और टीआई श्री नागोतिया की प्रेरणा से ग्रामीणों की मानसिकता में आए सकारात्मक परिवर्तन के चलते गांव आखिरकार शराब के अभिशाप से पूरी तरह मुक्त हो गया।

गांव में बही सामाजिक परिवर्तन की इस बयार से और भी सुपरिणाम सामने आए। उनमें सबसे महत्वपूर्ण था गांव का पूरी तरह अपराध शून्य होना। सिहोदा गांव में गंभीर अपराध तो दूर की बात है, बीते दो वर्षों में यहां छोटी-मोटी भी आपराधिक घटना नहीं हुई है। सिहोदा के लोग अपने गांव के पूरी तरह अपराधमुक्त होने को लेकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। ग्रामीण इस बड़ी उपलब्धि में नगर निरीक्षक पुलिस श्री नागोतिया के योगदान का जिक्र करना नहीं भूलते।

सरपंच मीरा पटेल बताती हैं कि सिहोदा में ग्राम कन्यादान योजना भी आरंभ की गई है। इसके अन्तर्गत गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए गांव के हनुमान मंदिर में होने वाली आरती से एकत्र राशि दी जाती है। इसके लिए बाकायदा ऐसी बेटियों के नामों की पर्चियां तैयार कर उनमें से रैण्डमली एक पर्ची चुनी जाती है। गांव की जिस बेटी की पर्ची निकलती है उसके विवाह के लिए 25 हजार रूपए की एफडी बनवाई जाती है। सरपंच गर्व से बताती हैं कि नर्मदा सेवा यात्रा से लौटते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि 12 बजे भी पर्ची निकालने का उनका अनुरोध मानते हुए अपने हाथों से पर्ची निकाली। मुख्यमंत्री ने योजना की सराहना भी की। मीरा जी कहती हैं कि गांव के किसी परिवार के सामने आपात् स्थिति आने पर उसकी मदद के लिए पूरा गांव एकजुट हो जाता है और मंदिर की एक बार की आरती में ही 15 से 20 हजार रूपए एकत्र हो जाते हैं। वे याद करती हैं कि दुर्घटना में घायल ग्रामवासी के इलाज में मदद के लिए गांव की ओर से एक बार 15 हजार रूपए मुहैया कराए गए थे। इसी प्रकार एक अन्य ग्रामीण को हार्ट अटैक होने पर उसकी चिकित्सा के लिए समवेत प्रयासों से परिवार को 30 हजार रूपए की राशि सौंपी गई थी। 

यह गांव और भी कई मायनों में दूसरे गांवों से भिन्न है। सिहोदा को जबलपुर जिले का पहला खुले में शौच से मुक्त गांव होने का श्रेय प्राप्त है। दिलचस्प यह है कि ग्रामीणों की प्रबल इच्छाशक्ति के चलते यह काम तीन माह से पहले ही पूरा कर लिया गया। गांव का सरकारी स्कूल स्वच्छता के मामले में जिले में पहले स्थान पर है। ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्कार मिल चुका है और गांव की आंगनबाड़ी स्मार्ट आंगनबाड़ी के रूप में पुरस्कृत हो चुकी है। सरपंच मीरा जी सिहोदा को कुपोषण मुक्त ग्राम बनाने के लिए संकल्पित हैं और इस काम में अप्रैल तक सफलता प्राप्त करने के प्रति आशान्वित भी। उन्होंने गांव को स्मार्ट न्यूट्रि-विलेज बनाने की दिशा में कदम भी उठाए हैं। पंचायत के अलग-अलग वार्डों में स्वच्छता का जिम्मा सम्बन्धित पंचों को सौंपा गया है और खास तौर पर महिलाएं स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत् रहती हैं। 

सरपंच मीरा पटेल ने बताया कि गांव के 99 फीसदी घरों में उज्ज्वला गैस कनेक्शन उपलब्ध है और अप्रैल माह तक यह आंकड़ा 100 फीसदी हो जाएगा। वे प्रधानमंत्री आवास योजना में 110 आवास निर्माण किए जाने का जिक्र करते हुए इस योजना को गांव के लिए वरदान बताती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना और इंदिरा आवास योजना के अन्तर्गत भी सौ से अधिक आवासों का निर्माण कराया है। वे आशान्वित हैं कि दिसम्बर 2018 तक वे अपने गांव को पूरी तरह खपरैल मुक्त बनाने में सफल होंगी तथा गांव में आगे केवल पक्के मकान ही बनेंगे। सिहोदा में हर चौराहे पर रोशनी के इंतजाम हैं। सरपंच श्रीमती पटेल की योजना है कि गांव के घर-घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएं ताकि गांव में ही बिजली का उत्पादन हो सके। वे तैयार बिजली से केवल गांव के घरों को ही रोशन नहीं करना चाहती बल्कि उनका इरादा अतिरिक्त बिजली को बिजली कम्पनी को बेचने का भी है। 

सिहोदा क्या नहीं है ? यह गोकुल ग्राम है, निर्मल ग्राम है, जैविक ग्राम है, अपराधमुक्त ग्राम है, शराबमुक्त ग्राम है। कुल मिलाकर यह नि:संकोच कहा जा सकता है कि सिहोदा केवल आदर्श ग्राम ही नहीं वरन् अपने आप में एक अद्भुत ग्राम है जिसकी मिसाल आसानी से मिलनी असंभव नहीं तो मुश्किल जरूर है।

No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news