रामपाल सिंह की कथित बहू प्रीती |
TOC NEWS
भोपाल। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रामपाल सिंह की कथित बहू ने फाँसी लगा कर खुदकुशी की है. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री रामपाल सिंह के बेटे गिरिजेश प्रताप सिंह ने उदयपुरा निवासी प्रीती नामक युवती के साथ बीते 20 जून 2017 को राजधानी भोपाल के आर्य समाज मंदिर में कथित रूप से शादी की थी. आर्य समाज मंदिर ने गिरिजेश और प्रीती की शादी के मैरिज सर्टीफिकेट बनाया था।
मैरिज सर्टीफिकेट की कॉपी मौजूद है। बताया जा रहा है कि गिरिजेश और प्रीती ने अपने परिवार वालों से छिपकर शादी की थी। बाद में प्रीती के परिवार वालों को दोनों की शादी का पता चल गया था। मृतिका प्रीति ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने अपने माता-पिता को सम्बोधित करते हुए गलती होने की बात कही है। पुलिस ने यह सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। इसमें दो रंग की सिहाई से लिखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह सुसाइड नोट प्रीति ने पहले ही लिखा था जिसमे बाद में कुछ करेक्शन किए गया हो।
बीते दिनों गिरिजेश प्रताप सिंह की सगाई दूसरी लड़की के साथ इंदौर में हुई थी। संभवत: ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि गिरिजेश की दूसरी लड़की की सगाई की बात से आहात होकर प्रीती ने फाँसी लगा कर खुदकुशी की है। मंत्री रामपाल सिंह ने फ़िलहाल सभी आरोपों से इनकार किया हैं। फोन पर मीडिया से बात करते हुए रामपाल सिंह ने आरोपों को नकारा हैं उन्होंने कहाँ की जिस युवती ने सुसाइड किया हैं उस लड़की का उनके परिवार का कोई वास्ता नहीं था।
वही प्रीति के परिजन पुलिस से मृतिका का शव लेने से इंकार कर रहे है। मृतिका के परिजनों का कहना है कि वह शव को तभी लेंगे जब मंत्री पुत्र और मंत्री स्वमं नहीं आते। वही इस मामले में कांग्रेस ने सियासी रंग देते हुए मंत्री पुत्र के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहाँ की मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मंत्री रामपाल सिंह के बेटे ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया था और शादी की थी।
साथ ही उन्होंने मंत्री रामपाल सिंह का बेटे गिरिजेश प्रताप सिंह को अय्याश बताया हैं। केके मिश्रा ने कहाँ की गिरिजेश सिंह ने युवती से हुई शादी को छुपाने दबाव बनाया था और फिर मानसिक रूप से परेशान हो कर युवती ने की खुदकुशी कर ली। कांग्रेस प्रवक्ता ने धारा 306 के तहत गिरिजेश सिंह पर मामला दर्ज करने की मांग की हैं। साथ ही सियासत की बात करते हुए रायसेन पुलिस को भी आड़े हाथों लिया हैं और कहाँ हैं कि रायसेन जिले की पुलिस दबाव में काम कर रही हैं।
मप्र के रामपाल सिंह की कथित बहू की आत्महत्या मामले में होगी जांच: शिवराज
भोपाल। मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री रामपाल सिंह की कथित बहू की आत्महत्या के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मामले की जांच होगी। चौहान ने आज यहां संवाददाताओं के इससे जुड़े सवालों पर अपने संक्षिप्त उत्तर में कहा कि मामले में जांच होगी। गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि युवती ने अपने सुसाइड नोट में किसी पर आरोप नहीं लगाए हैं, मामले में पुलिस जांच कर रही है, जांच में मिले तथ्यों के अाधार पर आगे की कार्यवाही होगी। वहीं कल रायसेन जिले के उदयपुरा में आत्महत्या करने वाली प्रीति रघुवंशी के परिजन ने आज पोस्टमार्टम के बाद उसका शव लेने से इंकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment