TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की याचिका दायर करने वाली वकील की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छुट्टी कर दी है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट में रुचि कोहली ने याचिका दायर की थी।
याचिका दायर करने वाले वकील रुचि कोहली राजस्थान सरकार की वकील हैं। जिन्हें राजस्थान सरकार ने हटा दिया है। सूत्रों की मानें तो रुचि के इस कदम से राजस्थान सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी, जिसके चलते उन्हें हटा दिया गया.
जानकारी के अनुसार सरकार ने पिछले हफ्ते ही रुचि कोहली के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया था। उन्हें वकीलों के पैनल से हटाने का फैसला शनिवार को लिया गय, जिसके बाद रुचि कोहली को इसकी जानकारी दी गई। बता दें कि राफेल मुद्दे पर जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने पहले फैसला दिया था, उसी का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को चोर कहा है। राहुल के इसी बयान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट की अवमानना की याचिका दायर की गई थी।
राहुल गांधी के खिलाफ मीनाक्षी लेखी ने याचिका दर्ज की थी, जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से जवाब मांगा था। राहुल गांधी को इस मामले में सोमवार तक जवाब दाखिल करना है, इस मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को होनी है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से नए दस्तावेजों के आधार पर राफेल डील पर पुनर्विचार याचिका स्वीकार किए जाने को 'चौकीदार चोर है' के रूप में पेश करने की वजह से राहुल को नोटिस जारी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है।
No comments:
Post a Comment