थाना मिसरोद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर महज 24 घण्टे में साथी की हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
भोपाल : थाना मिसरोद में फरियादी संदीप पाटिल निवासी बापू श्रवण पाटिल 35 वर्ष निवासी कोलार रोड भोपाल की सूचना दिया कि 11 मील रतनपुर जोड़ पर मधुर कोरिअर वेयरहाउस पर सुपरवाइजर है.
वहां पर काम करने वाले संदीप मालवीय पुत्र सुंदर लाल मालवीय 25 वर्ष निवासी बैरागढ़ चीचली धौली खदान कोलार रोड से सुबह warehouse बंद करने के लिए सुबह 5:30 बजे चाबी लेने पीछे बने कमरे पर गया तो देखा कि संदीप मालवीय पलंग पर मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ था उसके चेहरे पर लकड़ी के पटिया से चोट पहुंचा कर हत्या की गई थी।
उसके साथ रहने वाला उसका साथी साहिल चढ़ार पिता आत्मा राम चढ़ार 20 वर्ष निवासी ईश्वर नगर कॉलोनी कालिया सोत रोड थाना चुना भट्टी भोपाल मौके से उसकी स्टनर गाड़ी mp04 यूएम 7589 नीले रंग की लेकर फरार था, जिस पर थाना मिसरोद में अपराध क्रमांक 402 /20 धारा 302, 201 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी श्री अमित मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरंजन शर्मा द्वारा प्रकरण की विवेचना गंभीरता से करते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु टीम बनाई गई। टीम में थाना मिसरोद की उपनिरीक्षक अर्चना तिवारी एएसआई लवेश कुमार, प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा, आरक्षक दीपक कुमार, आरक्षक सुभाष पटेल, आरक्षक पवन को शामिल किया गया तथा आरोपी के गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर आरोपी साहिल चढ़ार को मृतक की मोटरसाइकिल सहित चुना भट्टी क्षेत्र से हिरासत लिया गया।
आरोपी साहिल चढ़ार से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना घटित करने का कारण शराब के नशे में गाना बंद करने वाली बात पर दोनों में विवाद होना तथा विवाद पर आरोपी द्वारा लकड़ी के पटिया से मृतक संदीप मालवीय के चेहरे तथा सिर में चोट पहुंचा कर हत्या करना तथा मृतक की मोटरसाइकिल लेकर भाग जाना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे घटनास्थल से लेकर गई मोटरसाइकिल एमपी 04 यूएम 7589 जप्त की गई मिसरोद पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का प्रकरण सुलझा कर आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
साहिल चढ़ार पिता आत्मा राम चढ़ार 20 वर्ष निवासी ईश्वर नगर कॉलोनी कालिया सोत रोड थाना चुना भट्टी
No comments:
Post a Comment