TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुरना (छिंदवाड़ा) कोरोना महामारी के चलते पूरा विश्व आज इसके संक्रमण काल से गुजर रहा है वर्तमान में स्थिति बहुत नाजुक है दिन प्रतिदिन कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
जिसकी रोकथाम के लिए सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग करना अति आवश्यक है
इन्हीं कारणों की वजह से कोविड-19 की संक्रमणता को रोकने के लिए पांढुर्णा गोटमार मेला समिति ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष गोटमार मेला नहीं खेला जाएगा केवल पूजा-अर्चना होगी वह भी मात्र 5 लोगों की मौजूदगी में बाहर गांव से या महाराष्ट्र याअन्य प्रदेशों से जो लोग गोटमार देखने आते थे.
उन सभी को सूचित किया जाता है कि इस वर्ष गोटमार मेला पांढुर्णा में नहीं होगा और ना ही किसी को प्रवेश मिलेगा अतः आप सभी सूचना जानिए कोविड-19 के बचाव हेतु पांढुरना जाने से बचे
No comments:
Post a Comment