TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। पवित्र नगरी में ताप्ती सरोवर के लिए सेवाभावी लोगों के सहयोग से एक बतख का जोड़ा लाया गया है जो सरोवर की शोभा बढ़ाएगा। बतख के जोड़े को एसडीएम सीएल चनाप तथा सीएमओ राहुल शर्मा द्वारा सरोवर में छोड़ा गया इस दौरान पांढूर्णा के नीरज दुबे, विजय शुक्ला, राधेश्याम अग्रवाल तथा अशोक शिवहरे मौजूद थे।
ताप्ती सरोवर में हमेशा से ही बत्तखों का झुंड सरोवर की शोभा बढ़ाता रहा है लेकिन विगत कुछ दिन पूर्व किसी व्यक्ति द्वारा एक बतख निकाल कर बेच दी गई थी जिससे पवित्र सरोवर से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत हुई थी। ताप्ती सरोवर की शोभा बढ़ाने के लिए पांढूर्णा के नीरज दुबे सहित अन्य लोगों द्वारा एक बत्तख का जोड़ा लाकर एसडीएम चनाप तथा सीएमओ शर्मा को सौंपा गया।
इस संबन्ध में सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि ताप्ती सरोवर में अब बतखों का जोड़ा किलोल करता नजर आएगा जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र होगा। ताप्ती तट के आसपास के रहवासियों ने बताया कि बतखों से श्रद्धालुओं की भावनाएंं भी जुड़ी रहती है जिन्हे देखकर लोगों को आनंद भी मिलता है तथा लोग घंटों सरोवर में बतखों को निहारते हैं।
No comments:
Post a Comment