ग्राम सांवरी में हो रही विभिन्न निर्माण कार्यो की जांच की मांग ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। वर्धा जलाशय सांवरी के डूब क्षेत्र में ही डेम बनाकर राशि का गबन करने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। सांवरी के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीण महेंद्र कास्कलेकर, अमुल पठाड़े, धर्मेंद्र पंवार, रंजीत सिंह रघुवंशी, राकेश कास्लेकर, लल्लू पंवार, धीरज पाठेकर, मिठ्ठू पंवार, मुकेश परिहार, प्रवीण पठाड़े ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सांवरी में सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा जो ग्राम में निर्माण कार्य करवाएं जा रहे हैं, वह कार्य लापरवाही एवं गुणवत्तापूर्वक नहीं है।
जो सीसी रोड निर्माण कार्य किया गया है, वह एक लेयर की डाली गई है। वर्मतान में श्मशान घाट का रोड निर्माण हो रहा है, वह भी गुणवत्ता पूर्वक नहीं हो रहा है। पूर्व में जो वर्धा जलाशय बना है, उसी के डूब क्षेत्र में नया डेम बना दिया गया है। ग्रामीणों ने विभिन्न कार्यो की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment