दिन दहाड़े चल रहा रेत का अवैध उत्खनन, अधिकारी कर रहे हैं नजर अंदाज
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
कटनी जिला - ढीमरखेड़ा तहसील के लगभग चार किलोमीटर दूर सिमरिया ग्राम से लगी बेलकुंड मौरी नदी के दुनाये घाट से ट्रैक्टर ट्राली भरकर दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
दिनदहाड़े हो रहा, अवैध उत्खनन जिम्मेदार अधिकारी मौन
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील कार्यालय थाना ढीमरखेड़ा क्षेत्र बेलकुंड मौरी नदी से अधिकांश स्तर पर अवैध उत्खनन किया जाता है। क्षेत्रीय अधिकारी नजरअंदाज हरदम करते रहते हैं। ट्रैक्टर ट्रालीयों से रोजाना रात दिन धड़ल्ले से रेत का अवैध कारोबार जोरो से फल-फूल रहा है। सैकड़ों ट्राली रेट निकाल कर महंगे दामों में खुलेआम बेच रहे हैं एवं शासन प्रशासन मूक दर्शन बना हुआ है खुलेआम अधिकारियों के कार्यालयों के सामने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली फर्राटे भरते हुए मैंन रोड से निकल रहे हैं। अवैध खनन करताओं को प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है।
वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...
शासन प्रशासन के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां
शासन प्रशासन के आदेश मैं कहा गया था की अवैध उत्खनन कर्ताओं पर कार्यवाही होगी लेकिन शासन के सारे वादे खोखले साबित हो रहे हैं। खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम रेत का अवैध खनन कर बिक्री की जाती है माइनिंग विभाग पुलिस प्रशासन संबंधित विभाग के अधिकारी सिर्फ तमाशा बीन की भूमिका अदा करने में व्यस्त हैं।
अजय चक्रवर्ती ट्रैक्टर ट्राली गाड़ी नं M.P.21AA6430 मालिक सिमरिया ग्राम के निवासी ने कहा कि मेरे को घाट के ऊपर बैठ रेत ठेका वाले रोहित ने टोकन रसीद दिये है परमीशन लेकर रेत निकाल रहा हूं।
विसटा सेल कंपनी ने रेत का ठेका लिया है,में फ्लाईग में हूं रेत चोरी रोकने का काम करता हूं।
रोहित
No comments:
Post a Comment