ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300
नेशनल हाइवे 69 की आईटीआई के पास ट्रक के ड्राइवर और ट्रक लूटने वाले फर्जी देवास डीएसपी को पथरोटा पुलिस ने केवलारी से गिरफ्तार किया।
पथरोटा थाना प्रभारी आरएस चौहान ने बताया कि गत दिनों स्कार्पियो में लालबत्ती लगाकर खुद को डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी बताकर ट्रक और ड्राइवर से लूटपाट करने वाले सचिन नाग की पूछताछ के लिए ससुराल पहुंची तो उसके साले प्रेमकुमार पिता रमेश प्रसाद झारिया 30 वर्ष को केवलारी से गिरफतार कर साथ लायी और यहां फरियादी से उसकी शिनाख्त कराई। चालक ओमप्रकाश पिता गणेश गोड़ निवासी परासिया ने उसे फर्जी डीएसपी में पहचान लिया है।उन्होनें बताया कि आरोपी को गिरफतार करने के बाद उसने जीजा सचिन नाग के अलावा अन्य साथियों के नाम भी बताए। उसने बताया कि जीजा ने सारणी और छिंदवाड़ा में फायनेंस कंपनी में काम कर लोगों को चूना लगाया था। उसके साथी ने पुलिस बनकर 6 अगस्त 2010 की रात 11 बजे मंडीदीप से सारणी जा रहे ट्रक को आईटीआई के पास रोककर चालक से कहा कि तुम टक्कर मारकर भागे हो। इसके बाद ड्राइवर से 22 हजार रूपए और ट्रक सीहोर ले गए। वहां पर उन्हें लाज में रूकवाकर भाग गए। इसके बाद फरियादी ने पथरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जब आरोपियों की खोजबीन की गई तो पता चला कि जीजा-साले सहित अन्य साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने डीएसपी बने आरोपी प्रेमकुमार को पकड़ लिया है। उसके जीजा सचिन नाग छिंदवाड़ा के चार साथी बंटी, अली, सोनू और सुरेश उर्फ सुरेन्द्र की सरगर्मियों से तलाश जारी है।