प्रतिनिधि// उदय सिंह पटेल (सिहोरा// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनधि से संपर्क:- 9329848072
सिहोरा से 3 किलो मीटर दूरी पर स्थित सूर्यबंशम माईंस के लगभग 300 मजदूरों ने शराब छोड़ऩे का संकल्प लिया, मौके पर उपस्थित सिहोरा के एस.डी.ओ.पी. श्री शर्मा थाना प्रभारी सिहोरा श्री अशोक तिवारी, तथा सामाजिक कार्यकत्र्ता अरूण जैन,अनिल जैन,राजामोर आदि की उपस्थिति में अतिथियों तथा पत्रकारों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि माईंस के डायरेक्टर श्री मनीष जी नायक ने इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि दुनियां में लाखों व्यापारी है, जो मजदूरों से सिर्फ काम का वास्ता रखते है। और उनके बीच उत्पन्न सामाजिक बुराईयों पर गौर नहीं करते, किन्तु इस माईंस के डायरेक्टर ने मजदूरों की भलाई की ओर ध्यान देते हुए सभी मजदूर भाईयों से शराब छोडऩे की पहल की। और अपनी तरफ से समझाईश दी कि शराब के नशे से तन और धन की बर्बादी हो रही है, और सबसे अधिक गृहकलह और आपराधिक मामले बढ़ रहे हैं। अत: अतिथियों के उद्बोधन से तमाम मजदूर प्रभावित होकर माईंस के लगभग 300 मजदूरों ने अपनी स्वेच्छा से शराब छोडऩे का संकल्प हनुमान मंदिर के समक्ष लिया। उल्लेखनीय है कि इसी कार्यक्रम के दौरान सिहोरा के एस.डी.ओ.पी. शर्मा ने ग्राम सिलोड़ी को गोद लेने का एलान किया, थाना प्रभारी सिहोरा ने महिलाओं को इस दिशा में पुलिस की मदद करने का आव्हान किया। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 200 महिलाओं के बीच में से एक महिला ने उठकर स्वीकार किया कि वह होली के त्योंहार में शराब पी लेती थी, किन्तु आज से संकल्प लेती हंू कि वह शराब को हाथ भी नहीं लगाएगी। महिला की इस हकीकत से प्रभावित हो थाना प्रभारी सिहोरा द्वारा उक्त महिला को एक हजार रूपये नकद सम्मान स्वरूप प्रदान किये। इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकार नरेश चौहान, राजू तिवारी, रामनारायण श्रीवास, जहीर अंसारी, सुधीर,जैन, अनिल अग्रवाल, प्रवीण कुररिया, जनाब करीम खान, नंदू तिवारी फोटोग्राफर गंगापटेल, मनीष सेन, सतीश तिवारी, आदि पत्रकार मौजूद थे।