रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली// टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
toc news internet channel
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
toc news internet channel
सिंगरौली। 12 जनवरी 2011 को नवानगर से माजनमोड़ आने वाले मुख्य मार्ग पर दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे बजरंग कांस्ट्रशन का एक अनियंत्रित हाइवा क्रमांक यू.पी. 64 एच 5885 ने बैढऩ की ओर से आ रहे एक बाइक सवार प्रवीण कुमार सिंह पिता शिवाधार सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी अमलोरी परियोजना, को जोरदार टक्कर मार दी, जो सरस्वती उ0मा0 विद्यालय-अमलोरी का कक्षा-12वीं का छात्र था। प्रवीण कुमार सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पहुॅंची कोतवाली पुलिस ने तकरीबन आधा घण्टा तक मृतक की शिनाख्त करनी चाही, परन्तु वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मृतक को पहचानने से इनकार कर दिया। जिस कारण पुलिस अधिकारियों ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। शव के पोस्टमार्टम हेतु ले जाने के बाद आसपास के स्थानीय असामाजिक तत्वों ने मुख्य मार्ग पर बॉस की टटिया रख चकाजाम कर दिया। जिस कारण स्थिति गंभीर हो गयी। मौके की नजाकत भॉंपते हुये घटना स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही संयुक्त कलेक्टर डा. नवीन तिवारी, सीएसपी गोविन्द पाण्डेय, विन्ध्यनगर टीआई इशरार मंसूरी, जयंत चौकी प्रभारी मनीष त्रिपाठी , यातायात प्रभारी आर0पी0 सिंह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुॅंचे। कई घण्टे की समझाइस के बाद जब स्थानीय लोगों ने प्रषासन की बात मानने से इनकार कर दिया। तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 त्रिपाठी घटना स्थल पर आये। उन्होंने महापौर रेनू शाह के सहयोग से स्थानीय लोगों को शांत कराने में सफलता प्राप्त की ।तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सड़क के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रूपये देने की घोषणा की है। साथ ही बैढऩ पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है।