चोरों के निशाने पर निगाही खदान
रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली// टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
toc news internet channel
रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली// टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
toc news internet channel
सिंगरौली. एनसीएल निगाही परियोजना की खदान पूरी तरह कबाड़ चोरों के निशाने पर है। लगातार दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम देते हुए कबाड़ चोर खदान क्षेत्र से लाखों रूपये मूल्य के केबल व उपकरणों को चुरा चुके हैं। आये दिन कबाड़ चोरों द्वारा खदान क्षेत्र से केबल काटकर चुरा लिए जाने से उत्पादन पर भी व्यापक दुष्प्रभाव पड़ रहा है। नवम्बर-दिसम्बर महीने में चोरी के आकड़ों पर प्रकाश डालें तो स्थिति निरंतर बद से बदतर होती जा रही है। गत 2 नवम्बर को निगाही सबस्टेशन नवम्बर-3 से चोरों ने 84 हजार रूपये मूल्य का आर्मट केबल चुरा लिया। उसी रात्रि खदान क्षेत्र में खड़े डम्पर से 98 हजार रूपये का पावर केबल की चोरी हुई। 4 नवम्बर को कनवेयर नम्बर-9 सी से 20 हजार रूपये मूल्य का 10 नग टाप रोलर चोरों ने चुरा लिया। दूसरे ही दिन 5 नवम्बर को सीएचपी से 1 लाख 12 हजार रूपये मूल्य का आर्मट केबल चोरों की भेंट चढ़ा। 8 नवम्बर को डम्पर नवम्बर-27 एवं 16 ईस्ट एवं वेस्ट पार्किंग की 8 लाख रूपये मूल्य की पावर केबल चुरा ली गयी। 9 नवम्बर को माइनस आवास स्थित ट्रांसफार्मर से 350 लीटर तेल चोरी हुआ। 11 नवम्बर को सीएचपी से 80 मीटर केबल चोरी कर चोरों ने निरंतर दबदबा बनाये रखा। 12 नवम्बर को सीएचपी की विभिन्न साइटों से 250 मीटर एवं 12 नवम्बर को ही ड्रिल मषीन से 45 एवं डम्पिंग क्षेत्र से 60 मीटर एसी कन्ट्रोल केबल चुरा ली गयी। 13 नवम्बर, 17 नवम्बर, 18 नवम्बर, 20 नवम्बर, 21 नवम्बर एवं 22 नवम्बर को विभिन्न क्षेत्रों से केबल चोरी का सिलसिला जारी रहा। बड़ा कारनामा करते हुए चोरों ने दो दिन पूर्व खदान क्षेत्र में खड़े चार टेरिक्स डम्पर से 4 लाख रूपये मूल्य का केबल चुरा लिया। कबाड़ चोरों के दुस्साहस के समक्ष पुलिस व सुरक्षा गार्ड बौने साबित हो रहे हैं। लोगों का मानना है कि यदि यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं कि कबाड़ चोर सम्पूर्ण खदान क्षेत्र को ही चट कर जायेंगे। इस सम्बन्ध में सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कबाड़ चोरी पर अंकुश के लिए पुलिस पूरी तरह गम्भीर है, किन्तु खदान क्षेत्र में तैनात सुरक्षा गार्डों को भी मुस्तैद रहना होगा।