प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
अशोक नगर. कहते हैं कि शराब शौकीन शराब को पीकर ही रहते हैं चाहे वह कितनी ही मुश्किल से क्यों न हासिल हो, यही बात बेचने वालों पर लागू होती हैं चाहे लाख बंदिशे हो फिर, भी शराब की खबर पीने वालो पहुंचा दी जाती हैं। अशोकनगर में भी ऐसा ही हुआ, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर तीनों देशी व अंग्रेजी शराब दुकाने बंद रही बाबजूद इसके शराब दुकानों के आस-पास और नामी-गिरामी स्थानों पर जमकर बिकी जिसे कोई रोक नहीं पाया। शहर ही नहीं अपितु जिलेभर में शराब का कारोबार छुप-छुपाके गणतंत्र दिवस होने के बाद भी खूब चला लेकिन इस कारोबार पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं रही। जिसके चलते सारे नियम-कायदे धरे के धरे रह गये। कहने को शराब खराब चीज है जो घर के घर बर्बाद कर देती हैं लेकिन जब सभी को इससे फायदे हो तो इसे बेचने में तक कोई परहेज नहीं करता और ऐसा भी नहंी हैं कि अशोकनगर में जिला आबकारी कार्यालय न हो उसके बाद भी पैसा सब पर हाबी रहता हैं। गलियारों में छन-छन कर खबरे आ रही हैं कि दो ठेकेदार के बीच में बीच क आदमी का भुरचन हो रहा हैं, गलियारों मे यह भी खबरे हैं कि नये ठेकेदार का समझौता नहीं हो पाने से उसका नुकसान भी हो रहा हैं। सही भी हैं और सामने का व्यक्ति बार-बार उच्च स्तर पर समझज्ञैता चाहता हैं जबकि पुराना ठेकेदार तो पहले ही काफी सारा नुकसान झेल चुका हैं। इसलिये उसे कोई फर्क नहीं पडना इस चक्कर जिले में खूब शराब पानी मोल बिक रही हैं। याद रहे कि पूर्व में शराब के चक्कर में सिर तक फूट चुके हैं और दुबारा भी फूट सकते हैं मजाल किसी की बीच में आ जाये, इस तरह की चर्चायें आम हैं।