सिटी चीफ// जगदीशप्रसाद राव (गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
गाडरवारा। गाडरवारा बनवारी ग्राम पंचातय में सरकारी स्कूल भवन बनाने में अति से ज्यादा अनियमित्तायें सामने आ रही है। भवन स्कूल के उपयोग के लिये बनाया गया है, सरपंच श्रीमती मीना चौकसे कार्यरत सुनील चौकसे के द्धारा बनवारी में स्कूल बनाया गया है। श्री चौकसे द्वारा राशि 5 लाख रूपये बताई गई है। स्कूल में अभी केवल लेन्टर व दीवाल ही बनी है, दीवालों व पिलरों में घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया गया है। स्कूल बनाने के तीन माह के भीतर ही पिलर व दीवारों में दरारें पड़ गई है। यदि उसमें छपाई की जाए और उसका उपयोग किया गया तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है। भवन का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा न होने के कारण या फिर अधिकारियों की मिलीभगत से भवन में कम लागत का घटिया माल लगाकर तैयार किया गया है। पुराने स्कूलों में पहले से ही दरारें पड़ी है। सरपंच से इस विषय में चर्चा करने पर नये भवन के बारे में जानकारी में टालमटोल की गई। अत: उच्चाधिकारियों से मांग की गई है कि जहां देश का भविष्य पढ़ रहे है उसमें भ्रष्टाचार न करें एवं भवन की उचित जांच की जाए।