सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal
नरसिंहपुर । नरसिंहपुर जिले की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है परिवाहन अधिकारी एवं ट्राफिक पुलिस की अनदेखी के कारण बस मालिक यात्रियों को ठंूस-ठंूसकर भर रहे है इनका उद्देश्य सिर्फ पैसे कमाना है न कि यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा करवाना। बसों में सुविधाओं के नाम पर नाम मात्र की ही व्यवस्था है अधिकांश मिनी बसें एवं बसें कंडम स्थिति में है और उनमें स्वीकृत यात्री सीटों के अलावा दुगुने यात्रियों को भरा जा रहा है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कुछ स्थानों पर तो बिना परमिट के भी बसें चलाये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। बस चालक भी शराब पीकर यातायात नियमों की परवाह न करते हुए लापरवाही पूर्वक बसें चला रहे है। विगत दिवस करेली-गुरसी मार्ग पर चलने वाली यात्री बस क्रमांक एमपी २० ई ९७६७ के चालक सुनील नौरिया निवासी सुभाष वार्ड शराब पीकर चला रहा था जो बरमान के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी इसमें एक यात्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और ३२ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं १ घायल को जबलपुर रिफर कर दिया।
क्षमता से अधिक भरी थी सवारियां
गुरूवार की सुबह लगभग ८ बजे गुरसी से करेली की ओर जा रही बस हिरनपुर बरमान के बीच मोड पर पलट गई। बस में यात्रा कर रहे अरविंद तिवारी ने बताया कि बस में लगभग ५० सवारियां भरी हुई थी। बस लेट होने के कारण चालक सुनील नौरिया तेज गति से बस चलाते हुए जा रहा था कि बरमान तिराहे पर बस को घुमाते वक्त बस अनियंत्रित होकर पलट गयी बस की गति इतनी तेज थी कि उसने ३ पलटी खाने के बाद सीधी हो गयी। घटना को अंजाम देेने के बाद बस चालक फरार हो गया। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी और आने-जाने वाले राहगीरों ने घायलों को निकालना प्रारंभ कर दिया। घटना की सूचना पाकर बरमान पुलिस थाना के प्रभारी संदीप अयाची मय स्टाफ के मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल यात्रियों को करेली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने की व्यवस्था की। घटना स्थल पर राकेश मेहरा उम्र ३५ वर्ष निवासी हिरनपुर का सिर बुरी तरह कुचल जाने के कारण उसकी मौत हो गयी।