उज्जैन// डॉ. अरुण जैन
toc news internet channal
लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को शुजालपुर के
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) ऑफिस में छापा मारकर एसडीओ को 10 हजार रुपए
की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। वह मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत
राशि जारी करने के लिए ग्राम पंचायत अरनियाकलां के सरपंच से रिश्वत ले रहा
था।
लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद ऑफिस में हडक़ंप मच गया। शाम 6 बजे लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने शुजालपुर के आरईएस एसडीओ ऑफिस में कार्रवाई की। इस दौरान एसडीओ सुरेशचंद्र द्विवेदी को अरनियाकलां सरपंच कमल चंद्रवंशी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। लोकायुक्त एसपी अरुण मिश्रा ने बताया मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत जनवरी से जून 2011 तक अरनियाकलां में भोला डूंगरी (पोचानेर) से ग्राम गोरधनिया तक 9.34 लाख रु. लागत से सडक़ निर्माण हुआ है। कुछ राशि ग्राम पंचायत को जारी कर दी गई, जबकि कुछ राशि शेष है। उज्जैन लोकायुक्त ने इस वर्ष अब तक संभाग के 25 शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों पर शिकंजा कसा है। इनमें से 14 रिश्वत के मामले ट्रेप हुए हैं। 11 पर अनुपातहीन संपत्ति के मामले बने हैं। शाजापुर जिले में कुल 8 लोग लोकायुक्त कार्रवाई के शिकार हुए हैं। इनमें से सात रिश्वत व एक आय से अधिक संपत्ति का मामले में पकड़ाया है।
लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद ऑफिस में हडक़ंप मच गया। शाम 6 बजे लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने शुजालपुर के आरईएस एसडीओ ऑफिस में कार्रवाई की। इस दौरान एसडीओ सुरेशचंद्र द्विवेदी को अरनियाकलां सरपंच कमल चंद्रवंशी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। लोकायुक्त एसपी अरुण मिश्रा ने बताया मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत जनवरी से जून 2011 तक अरनियाकलां में भोला डूंगरी (पोचानेर) से ग्राम गोरधनिया तक 9.34 लाख रु. लागत से सडक़ निर्माण हुआ है। कुछ राशि ग्राम पंचायत को जारी कर दी गई, जबकि कुछ राशि शेष है। उज्जैन लोकायुक्त ने इस वर्ष अब तक संभाग के 25 शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों पर शिकंजा कसा है। इनमें से 14 रिश्वत के मामले ट्रेप हुए हैं। 11 पर अनुपातहीन संपत्ति के मामले बने हैं। शाजापुर जिले में कुल 8 लोग लोकायुक्त कार्रवाई के शिकार हुए हैं। इनमें से सात रिश्वत व एक आय से अधिक संपत्ति का मामले में पकड़ाया है।