toc news internet channal
अरविंद केजरीवाल की प्रेस वार्ता में जिस व्यक्ति ने शोर मचाया था उसकी पहचान जगदीश शर्मा के तौर पर हुई। उसको गांधी परिवार का नजदीकी बताते हुए आज आईएसी ने कुछ तस्वीरे जारी की है। इन तस्वीरों में जगदीश शर्मा अलग-अलग मौकों पर रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि फर्रुखाबाद जाने से पहले 31 अक्तूबर को अरविंद ने एक प्रेस वार्ता बुलाई थी इसमें उन्होंने अनिल अंबानी पर आरोप लगाए थे। इस प्रेस वार्ता में जगदीश शर्मा ने अरविंद की ओर जूता उछाला था।
फोटो के साथ जारी बयान में आईएसी ने कहा है कि इन तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि जगदीश शर्मा गांधी परिवार के काफी नजदीकी हैं। क्या गंधी नेहरू परिवार खुर्शीद पर लगे आरोपों पर इतना गिर गई है कि वह बैठक को बाधित करने के लिए गुंड़ों का भेज रही है? इन परिस्थितियों में आईएसी के किसी भी कार्यकर्ता पर कोई भी हमला होता है तो हमलों के पीछे कांग्रेस का हाथ माना जाएगा। जब तक हमलों के पीछे दूसरे का हाथ साबित न हो जाए।
सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ अपनी फोटो पर जगदीश का कहना है कि ऐसी कई फोटों है जिसमें कई कार्यकर्ताओं की फोटों बड़े नेताओं के साथ है। यह फोटो भी उनमें से एक है। इसका यह मतलब नहीं है कि मेरी उनसे अच्छी जान पहचान है। इसके साथ ही उऩ्होंने कहा कि मेरी खुशकिस्मती है कि मैं उनके साथ फोटो खिचवाने में कामयाब रहा। हर कार्यकर्ता का सपना होता है कि उसकी तस्वीर उसके नेता के साथ हो। मैंने केजरीवाल के उपर जूता इसलिए उछाला क्योंकि वे दुनिया के सामने हमारे देश का नाम खराब कर रह रहे हैं। मैं कांग्रेस का कार्याकर्ता हूं न की कोई नेता।
जो तस्वीरे आईएसी की ओर से जारी की गई हैं उसमें कई जगह वे सोनिया गांधी के बिल्कुल बगल में नजर आ रहे हैं। जो तस्वीरे रॉबर्ट वाड्रा के साथ हैं उसमें भी दो तस्वीरों में वे रॉबर्ट के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। गैरतलब है कि 31 अक्तूबर को अरविंद के नए खुलासे की प्रेस वार्ता में जगदीश शर्मा हंगामा किया था। जगदीश ने शोर मचाते हुए अरविंद से वही सवाल किए थे जो दिग्विजय सिंह ने अरविंद से पूछे थे। जगदीश ने उस समय खुद को अकेला बताते हुए कहा था कि उसके पीछे किसी का हाथ नहीं है। लेकिन अब जो तस्वीरे सामने आई हैं इससे पहले से समस्याओं से घिरी कांग्रेस की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही हैं।