Toc news
छतरपुर. विचलित करने वाली खबर समाज सेवी जनप्रतिनिधि जिले में आंदोलन करने वाले कहां है ? मानवता को तार तार करने वाली यह हरकत जिस विभाग अधिकारी क्रमचारी ने की है उसे सजा मिलनी चाहिए .
हाल ही मे पडोसी जिला टीकमगढ नगर में इसी तरह का मामला सामने आया था लेकिन उस घटना से किसी ने कोई सवक नही लिया
वो तो वहां के जागरूक इलेक्ट्रानिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र अरजरिया ने जोर सौर से उस मामले को उठाया था और इस कृत्य की सभी ने निन्दा की थी दोषी क्रमचारी को सजा मिली मगर अधिकारी फिर भी बच निकला या बचा लिया गया क्या क्रमचारी विना आदेश के कार्य कर सकता है ?
यही वजह है की अब छतरपुर में वही कृत्य सामने आया क्यो? गरीब न्याय और हक दिलाए जाने की बात प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री सभी करते आ रहे है मगर निष्पक्ष ईमानदार कार्याप्रणाली नजर नही आ रही क्योंकि क्रियान्वयन वॉडी कलेक्टर चाटूकारो से खिरे हैं उनके कांनो तक आवाज ही नही पहुच रही है
सरकारें जितना बेहतर से बेहतर परिणाम देना चाह रही हैं .मगर जमीनी स्तर पर उसका उलट क्यो हो रहा ?
लालच महात्वकांक्षा से घिरे अधिकारी छुटभैया नेताओ की कठपुतली बनकर काम कर रहें है ये सही नही तो सावित करें कौन रोक रहा है उनको ....
हाल ही मे पडोसी जिला टीकमगढ नगर में इसी तरह का मामला सामने आया था लेकिन उस घटना से किसी ने कोई सवक नही लिया
वो तो वहां के जागरूक इलेक्ट्रानिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र अरजरिया ने जोर सौर से उस मामले को उठाया था और इस कृत्य की सभी ने निन्दा की थी दोषी क्रमचारी को सजा मिली मगर अधिकारी फिर भी बच निकला या बचा लिया गया क्या क्रमचारी विना आदेश के कार्य कर सकता है ?
यही वजह है की अब छतरपुर में वही कृत्य सामने आया क्यो? गरीब न्याय और हक दिलाए जाने की बात प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री सभी करते आ रहे है मगर निष्पक्ष ईमानदार कार्याप्रणाली नजर नही आ रही क्योंकि क्रियान्वयन वॉडी कलेक्टर चाटूकारो से खिरे हैं उनके कांनो तक आवाज ही नही पहुच रही है
सरकारें जितना बेहतर से बेहतर परिणाम देना चाह रही हैं .मगर जमीनी स्तर पर उसका उलट क्यो हो रहा ?
लालच महात्वकांक्षा से घिरे अधिकारी छुटभैया नेताओ की कठपुतली बनकर काम कर रहें है ये सही नही तो सावित करें कौन रोक रहा है उनको ....