TOC NEWS
मंदसौर में 7 वर्षीय बालिका के साथ हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को भी विरोध नही थमा, कृत्य करने वाले को फांसी की सजा की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने ज्ञापन सौंपे। दोपहर तीन बजे मस्जिद में मुस्लिम समाज जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद मौन जुलूस के रुप में हाथों में तख्तियां लेकर गांधी चौराहे पहंुचे।
यहां अंजुमन कमेटी की ओर से राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार संतोष घाटिया को सौंपा, जिसका वाचन अंजुमन सदर हुसेन खां पठान ने करते हुए अमानवीय कृत्य करने वाले युवक को फांसी की सजा देने की मांग की, साथ ही बताया कि ऐसे दोषी को पिपलिया के कब्रस्तान में भी जगह नही दी जाएगी। इसी तरह शाम को हिंदू-मुस्लिम महिलाओं, युवतियों व बालिकाओं ने तख्तियां लेकर सांई व मस्जिद से रैली निकालकर गांधी चौराहा पहंुच दोषी को फांसी की सजा की मांग को लेकर नायब तहसीलदार ललिता गाडरिया को ज्ञापन सौंपकर दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की।
अल्पसंख्यक हक अधिकार समिति ने मंदसौर पहंुच सौंपा ज्ञापन:-
मंदसौर में मासूम बालिका के साथ हुए घटनाक्रम के विरोध में दोषी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर प्रदेश अल्पसंख्यक हक अधिकारी समिति ने मंदसौर एसपी के नाम कंट्रोल रुम पर ज्ञापन सौंपा। जिसका वाचन प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू मंसूरी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आमिर कुरेशी, फिरोज पठान, शाहरुख शाह, जाहिद खान, चांद शेख, इकलाख मंसूरी, अय्युब मंसूरी, तौफिक शाह, अकरम खान, इमाम मेव सहित समिति पदाधिकारी उपस्थित थे।