TOC NEWS
मंदसौर में मासूम के साथ हुई हैवानियत की घटना के विरोध में गुरुवार को सामाजिक संगठनों व गणमान्य नागरिकों के आव्ह्ान पर पिपलिया बंद रहा। शाम को जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार सुबह से ही सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग गांधी चौराहे पर एकत्रित हुए, नारेबाजी की व मासूम के साथ अमानवीय कृत्य करने वाले युवक को फांसी की सजा देने की मांग की।
सुबह कुछ देर बाजार खुला, लेकिन विरोध के बाद धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गई। दिनभर बाजार बंद रहा। पुलिस गश्त करती रही। शाम को 3 बजे करीब विभिन्न संगठनों ने टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर से नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला, जो मुख्य मार्ग होता हुआ गांधी चौराहा पहंुचा, यहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को दिये ज्ञापन का वाचन रामलाल राठौर ने करते हुए हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए।
इस अवसर पर श्यामलाल जोकचन्द्र, मोहनलाल गुप्ता, राजेन्द्र भारद्वाज, अनिल शर्मा, रुपचंद होतवानी, सुनील देवरिया, शिवलाल सोलंकी, भरत जोशी, भंवर राठौर, बलराम सोलंकी, एम सय्यद मंसूरी, भगतराम डाबी, अशोक खिंची, बाबू मंसूरी, बगदीराम माली, राकेश गुप्ता, जयराम राठौर, मनोहर सोनी, दिलीप गोयल, दिलीप चावड़ा, अशोक शर्मा, नरेश जजवानी, संदीप अग्रवाल, राजेश भारती, बीएल शर्मा, राजेन्द्र सेठिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन भूपेन्द्र महावर ने किया।