एस डी एम तहसीलदार रंगरेलियाँ कांड : एसडीएम पाटन पी के सेन गुप्ता एवं तहसीलदार शहपुरा अनूप श्रीवास्तव को किया गया निलंबित |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
संभायुक्त आशुतोष अवस्थी ने दिया आदेश
पुलिस के साथ छापामारी करने गए फ़र्जी पत्रकारों पर भी कसेगा शिकंजा
जबलपुर - शहर के धनवंतरि नगर इलाके में पकड़े गए दो प्रशासनिक अधिकारी एक एसडीएम व एक तहसीलदार के आपत्तिजनक हालत में पाए जाने के कथित मामले में मची हड़कंप के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने गाज गिराने का क्रम शुरू कर दिया है।
कलेक्टर छवि भारद्वाज ने इस मामले में सख्त रवैया अपनाया है। उनके निर्देश के बाद एसपी अमित सिंह ने धनवतंरि नगर पुलिस चौकी में पदस्थ एएसआई को निलंबित कर दिया है, वहीं एक अन्य एएसआई व आरक्षक पर गाज गिराने की तैयारी कर ली गई है। कलेक्टर ने जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने वाले एसडीएम पाटन पीके सेन गुप्ता ब व शहपुरा तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। शुरू कर दी है।
यह भी जानकारी मिल रही कि शाम तक दोनों को सस्पेंड करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उधर, पुलिस ने उन कथित फ़र्जी पत्रकारों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है, जिनका हाथ एसडीएम व तहसीलदार को फांसने के मामले में सामने आ रहा है। उक्त कथित पत्रकारों का ही लड़कियों को एसडीएम, तहसीलदार तक पहुंचाने में भी हाथ माना जा रहा है, जो उनके लड़कियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाए जाने के बाद सौदेबाजी में जुट गए थे। कलेक्टर छवि भारद्वाज ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात एसडीएम व तहसीलदार धनवंतरि नगर स्थित एक आवास पर कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए थे। इसके बाद वहां कथित पत्रकार पहुंच गए थे। उन्होंने पहले सौदेबाजी की और फिर पुलिस को मौके पर बुला लिया। इसके बाद कुछ अन्य पत्रकार भी वहां पहुंच गए, जिससे मामला उलझ गया।
शनिवार को यह पूरा मामला वायरल हो गया, जिसके बाद जिला व पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। मौके पर जो लड़़कियां मौजूद थीं, वे पूर्व में भी सैक्स रैकेट में लिप्त पाई जा चुकी हैं। तहसीलदार के घर पर मिली दोनों लडकिया कौन है और कहा चली गईं,इसकी कोई जानकारी किसी को नही है।पुलिसिया रिकार्ड के मुताबिक उन लड़कियों को आठ दिन पहले भी एक सेक्स रेकिट पकड़ा जा चुका है।पुलिस अधिकारी इस मामले में बारीकी से जाँच कर रहे है।