नागदा : चाकूबाजी कर फरार तीन में से दो आरोपी फिर हुए गिरफ्तार, एक फरार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा सब्जी मण्डी में प्रापर्टी को लेकर हुवे विवाद मे एक वर्ग विशेष के पांच युवकों द्वारा प्रेम राजावत पर चाकूओं से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
हमला करने वाले वर्ग विशेष के पांच आरोपियों में से आरोपि सद्दाम पिता याकूब व युनुस उर्फ कालू को मंडी पुलिस ने जावरा बस स्टैंड से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। और बाकी तीन आरोपीयो को पुलिस द्वारा टीम गठित कर तलास जारी थी ।
अन्य तीन आरोपियों के ठिकानों पर छापे मार की कार्यवाही निरंतर जारी थी। चाकूबाजी की घटना के बाद एएसपी अंतरसिंह कनेश द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था। टीमे राजस्थान, गुजरात, इंदौर व उज्जैन में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सचिन अतुलकर भी एक दल के साथ नागदा पहुंचे थे ।
थाना प्रभारी श्री श्याम चरण शर्मा के कथनानुसार-
29 जून 4.30 बजे मण्डी थाना प्रभारी श्याम चारण शर्मा के पास मुखबिर द्वारा सुचना मिलती है की जिन आरोपियो को पुलिस तलास रही है वो नागदा मोटरसाइकिल से आये है ओर आमिर के ही घर मे घुसे है।पुलिस को जानकारी मिलते ही श्री शर्मा ने अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल अपनी टीम के सदस्य रामनारायण ,नीरज,सुनील और धर्मेन्द्र को लेकर बालाराम की कुटिया पाल्या रोड स्थित गली के पास पहुंचे ।
आमिर के घर को देखा तो दरवाजा थोडा खुला दिखा । श्री शर्मा अपनी टीम के साथ घर मे घुसे दुसरे कमरे मे आमिर व गुल्फाम को बैठे देख धरदबोचा व थाने ले आये।थाने लाने के बाद जब पूछताछ की तो दोनो ने अजमेर से नागदा मोटरसाइकिल से आना बताया।दोनो का यह भी कहना था की ये चाकू वाली घटना के बाद अजमेर भागे थे ओर रुपये लेने नागदा आये थे । पुलिस अभी दोनो से पूछताछ कर रही है ।
पुलिस ने इन आरोपियों के रिकॉड भी खंगाल लिए है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शाद्दाम पिता यासीन शाह पर 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं । वही गुल्फाम पिता मुन्ना खा पर 14 आपराधिक मामले है । एवं सलमान पिता शेरु लाला पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं आमिर पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं ।