कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए बैतूल जिला चिकित्सालय में चार बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड बनाया गया |
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी : 8839762253
बैतूल. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय बैतूल में नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चार बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। बुधवार 04 मार्च को दोपहर 2 बजे से जिला चिकित्सालय बैतूल में स्टाफ की कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में बैठक ली गई।
रोकथाम से बेहतर बचाव के संबंध में बताते हुये सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप धाकड़ ने संक्रमण में सावधानी रखने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि खांसते-छींकते समय मुंह पर रूमाल या कपड़ा लगायें, हाथ को आंख, नाक मुंह में न लगाएं, अनावश्यक किसी से हाथ न मिलाएं एवं भीड़ वाले स्थानों पर अधिक समय तक न रूकें, संभावित संक्रमित रोगी के संपर्क में न आएं, गले न लगाएं, हाथों को साबुन से स्वच्छ पानी से धोएं, अधिक मात्रा में तरल पदार्थ एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, मास्क का उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने या संक्रमण की स्थिति में तत्काल जिला चिकित्सालय या नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं में संपर्क करें। सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान हैं।
कोरोना वायरस रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रदेश का नोवल कोरोना वायरस कंट्रोल रूम दूरभाष टोल फ्री नंबर 104 हेल्थ हेल्प लाइन प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से सायं काल 8 बजे तक, कमला नेहरू अस्पताल, हमीदिया अस्पताल के पास, भोपाल में स्थापित किया गया है। बैठक में चिकित्सकगण एवं स्टाफ उपस्थित रहे।