गुलब्राण्डसन केटेलिस्टस प्रा. लिमिटेड में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा जं. । बिरलाग्राम स्थित गुलब्राण्डसन केटेलिस्टस प्रा. लिमिटेड द्वारा दिनांक 04 मार्च 2020 को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया और सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं सभी कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलवायी गयी । इस सन्दर्भ में एक कार्यक्रम कम्पनी के सभागृह में आयोजित किया गया ।
संस्थान के युनिट हेड श्री राजीव पाटक , वरिष्ठ प्रबन्धक श्री दिपक शर्मा , वरिष्ठ प्रबन्धक श्री एच . एल . राठौर , एवं श्री बीनू पी कौशी प्रबन्धक ( मानव संसाधन ) ने अपने - अपने उदबोधन में सुरक्षा के प्रति सजग रहने वल देते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सुरक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया एव संस्थान के युनिट हेड श्री राजीव पाटक ने व्यवहार आधरित सुरक्षा व सामाजिक सुरक्षा के प्रति कर्म चारियों की बढ़ती हुई जागरूकता एवं उधोग में शून्य दूर्घटना की महत्ता पर जोर दिया ।
श्री वीनू पी कोशी प्रबन्धक ( मानव संसाधन ) आंधोगिक , व्यक्तिगत एवं सामाजिक सुरक्षा दृष्टिकोण के साथ - साथ हाल ही में कोरोना वायरस ( Covid - 19 ) के प्रति भी सावधान रहने का एवं सुरक्षित जीवन शैली अपनाने को प्रेरित किया ।
समापन आयोजन में मुख्य रूप से सुरक्षा से सम्बधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । प्रतियोगिता की श्रृंखला में सुरक्षा नारा , सुरक्षा निबंध एवं सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिनमें संस्था में कार्यरत सभी वर्ग के कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक ( सुरक्षा ) श्री एन . के . यादव ने किया और पूरे कार्यक्रम में संस्थान के श्री आषीश कुशवाह , दिलीप शर्मा , आर . के . चौहान , अनिल शर्मा , पी . के . जैन एवं समस्त कर्मचारी एवं श्रमिकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम के अन्त में श्री नितेश महेश्वरी ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।