जिला प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
अशोक नगर । विगत दिनों जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में एक मामला आया था, जिसमें ईसागढ ब्लॉक के ग्राम कोहरवास के आशा राम पुत्र अजब सिंह यादव द्वारा एक आवेदन देकर पंजाब नेशनल बैंक शाखा सुखपुर के प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। पंजाब नेशनल बैंक सुखपुर के प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि उक्त कृषक द्वारा हमारी शाखा से 14.3.2006 को टै्रक्टर व किसान कार्ड हेतु रूपए 5 लाख 77 हजार का ऋण लिया था लेकिन किसान द्वारा अभी तक एक भी किस्त की अदायेगी नहीं की गई थी। जब बैंक द्वारा खाते को एन.पी.ए. की श्रेणी मेें अंतरित कर वसूली की कार्यवाही की गई, जिसमें बैंक की वसूली एजेंसी ने दिनांक 19.11.2010 को टे्रक्टर जब्त किया था। ट्रेक्टर जब्ती की सूचना थाना प्रभारी ईसागढ़ ़को भी उसी दिनांक को दे दी गई थी, लेकिन उक्त कृषक आशाराम द्वारा द्वेषपूर्ण एवं वैमनस्यता पूर्वक वसूली को बाधित करने के इरादे से मेरे ऊपर जन सुनवाई के दौरान धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जो असत्य एवं निराधार हैं क्योंकि कृषक शाखा द्वारा दिये गए ऋण की अदाएगी में अवरोध उत्पन्न कर रहा था।
No comments:
Post a Comment