बैतूल \ अपने कार्यालय के चपरासी से रिश्वत लेते कर्मचारी संघ का जिलाध्यक्ष
बैतूल // रामकिशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम)
बैतूल पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के एक बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार की रात रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। बाबू द्वारा भृत्य से मेडिकल स्वीकृति के नाम पर दस हजार रूपए रिश्वत मांगी जा रही थी। भृत्य की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बाबू के पास से पांच-पांच सौ रूपए के नोट बरामद कर उसे हिरासत में ले लिया। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी एचएन संधू ने बताया कि पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के भृत्य रामनारायण पुंड की शिकायत पर जांच के लिए टीम बैतूल आई है। इस टीम में लोकायुक्त विभाग के दस कर्मचारी शामिल थे।भृत्य रामनारायण पुंड को विभाग से मेडिकल बिल स्वीकृति का 40 हजार रूपए मिलना था, लेकिन बाबू शंकर सिंह चौहान द्वारा रूपए दिए जाने के बदले दस हजार रूपए रिश्वत की मांग की जा रही है। रिश्वत की मांग किए जाने का रिकार्डेड टेप भी भेजा था।जिस पर मंगलवार को डीएसपी संदू के नेतृत्व में देर शाम न्याय विभाग के कार्यालय पहुंची। टीम ने भृत्य को पांच-पांच सौ रूपए के दस नोट केमिकल लगाकर दिए और बाबू शंकर सिंह चौहान के पास भेजा। जहां शंकर सिंह ने भृत्य से रिश्वत के रूपए लेकर अपनी जेब में रख लिए। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शंकर सिंह को दबोच लिया। उसके पास से नोट बरामद कर लिए और हाथ धुलवाने पर उसके हाथ रंगीन हो गए। इस मामले में लोकायुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। शंकर सिंह चौहान कर्मचारी संघ का जिलाध्यक्ष भी है। गिरफ्तार
No comments:
Post a Comment